Friday, July 04, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
अंबाला से मुलाना तक महिलाओं के लिए अलग से बस चलाई जाएगी ताकि महिलाओं/कन्याओं को बस में सुगम सफर करने में आसानी हो- परिवहन मंत्री अनिल विजचंडीगढ़ : विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा करेंगे मैंगो मेले का उद्घाटन मुगलकालीन यादवेंद्र गार्डन, पिंजौर में 4 जुलाई से शुरू होगा मैंगो मेला कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा भी रहेंगे साथ 32वें मैंगो मेले को लेकर तैयारियां पूरी शुक्रवार शाम 5 बजे पिजौर में होगा उद्घाटन समारोहवायु प्रदूषण से निपटने के लिए हरियाणा का रोडमैप तैयारहरियाणा में जनप्रतिनिधियों के राष्ट्रीय सम्मेलन पर गर्व: हरविन्द्र कल्याणविकसित राष्ट्र निर्माण में शहरी निकाय की अहम भूमिका: ओम बिरलाप्रधानमंत्री के विकसित भारत के विजन को साकार करने की राह दिखाएगा स्थानीय निकायों का राष्ट्रीय सम्मेलन: नायब सिंह सैनीHSSC ने किया ग्रुप D के 7596 पदों का रिज़ल्ट घोषितचंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिए खास निर्देश,मानसून के दौरान जल निकासी की व्यवस्था पुख़्ता हो
Haryana

अंबाला से मुलाना तक महिलाओं के लिए अलग से बस चलाई जाएगी ताकि महिलाओं/कन्याओं को बस में सुगम सफर करने में आसानी हो- परिवहन मंत्री अनिल विज

July 03, 2025 07:03 PM
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अंबाला से मुलाना तक महिलाओं के लिए अलग से बस चलाई जाए ताकि महिलाओं/कन्याओं को बस में सुगम सफर करने में आसानी हो। 
 
श्री विज ने आज अंबाला में यह निर्देश परिवहन विभाग के अधिकारियों को अंबाला छावनी के लोगों की समस्याओं को सुनते हुए दिए। इस संबंध में वार्ड नंबर 27 के पार्षद ने श्री विज से मांग की थी। इस दौरान श्री विज ने लोगों की समस्याओं के निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए और मौके पर ही सभी समस्याओं का निदान भी किया। 
 
अंबाला के रेलवे रोड के निवासी ने अपनी शिकायत में बताया कि उसका 11 साल का बच्चा 29 जून को उसके घर के बाहर खेल रहा था लेकिन उस समय के बाद से उसका बच्चा अचानक से गायब हो गया। इस संबंध पुलिस ने उनकी कोई भी रिपोर्ट अभी तक दर्ज नहीं की है, जिसके संदर्भ में ऊर्जा मंत्री ने मौके पर डीएसपी को निर्देश दिए कि इस बारे में मामला दर्ज करके बच्चे की खोजबीन आरंभ कर दी जाए। 
 
बब्याल के विजय नगर की निवासी के खिलाफ एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि 12 दिसंबर, 2024 विजय नगर की निवासी का बिजली का कनैक्शन बिल का भुगतान न किए जाने पर काट दिया गया था, लेकिन विजय नगर के निवासी लगातार बिजली का उपयोग कर रहे हैं, जोकि सरेआम बिजली की चोरी है इसलिए इनकी चोरी की बिजली पर रोक लगाकर आगामी कार्यवाही की जाए। इस संबंध में ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने संबंधित बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज करके बिजली चोरी की रिकवरी की जाए और कानून अनुसार कार्यवाही की जाए। 
 
*वार्ड नंबर-19 में जलापूर्ति को सुनिश्चित किया जाए- विज*
 
वार्ड नंबर 19 के पार्षद ने अनिल विज के समक्ष गुहार लगाते हुए कहा कि उनके इलाके में पानी की आपूर्ति की समस्या लगातार बढती जा रही है और लोगों को तय समय पर पानी आपूर्ति नहीं हो पा रही है जबकि इस संबंध में संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को अवगत कराया गया है परंतु अभी तक कोई सुनवाई नहीं की गई। इस बारे में श्री विज ने जनस्वास्थ्य अभियंात्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पार्षद के संबंधित इलाके में जलापूर्ति को सुनिश्चित किया जाए ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। 
 
*वार्ड नंबर 29 में हुई चोरी मामले में पूरी बरामदगी के निर्देश- विज*
 
वार्ड नंबर 29 के पार्षद का चुनाव लड चुके एक व्यक्ति ने अपनी शिकातय में बताया कि उसके घर में पिछले दिनों चोरी हो गई थी जिसमें से पुलिस ने अभी तक 30 से 35 प्रतिशत तक की चोरी की बरामदगी कर ली परंतु अन्य सामान अभी तक बरामद नहीं किया गया है। इस पर श्री विज ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस मामले में गहनता से जांच की जाए और आरोपी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए शेष सामान की भी बरामदगी जल्द से जल्द की जाए। 
इसके अलावा, मैडीकल बिल प्रतिपूर्ति, स्कूल में फीस से संबंधित, प्रदूषण संबंधित इत्यादि शिकायतों का निवारण किया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। 
 
इस मौके पर नगर परिषद, ऊर्जा विभाग, पुलिस विभाग, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, श्रम विभाग, परिवहन विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग इत्यादि विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।
Have something to say? Post your comment
More Haryana News
चंडीगढ़ : विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा करेंगे मैंगो मेले का उद्घाटन मुगलकालीन यादवेंद्र गार्डन, पिंजौर में 4 जुलाई से शुरू होगा मैंगो मेला कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा भी रहेंगे साथ 32वें मैंगो मेले को लेकर तैयारियां पूरी शुक्रवार शाम 5 बजे पिजौर में होगा उद्घाटन समारोह वायु प्रदूषण से निपटने के लिए हरियाणा का रोडमैप तैयार हरियाणा में जनप्रतिनिधियों के राष्ट्रीय सम्मेलन पर गर्व: हरविन्द्र कल्याण
विकसित राष्ट्र निर्माण में शहरी निकाय की अहम भूमिका: ओम बिरला
प्रधानमंत्री के विकसित भारत के विजन को साकार करने की राह दिखाएगा स्थानीय निकायों का राष्ट्रीय सम्मेलन: नायब सिंह सैनी
HSSC ने किया ग्रुप D के 7596 पदों का रिज़ल्ट घोषित
चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिए खास निर्देश,मानसून के दौरान जल निकासी की व्यवस्था पुख़्ता हो सरकार ने सूरजमुखी की खरीद की अवधि तीन दिन बढ़ाई, अब खरीद 3 जुलाई तक इग्नू का उद्देश्य कौशल एवं ज्ञान आधारित शिक्षा देना' उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने की समीक्षा बैठक