Sunday, September 14, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
#सोशल मीडिया की लत: युवा पीढ़ी का संकट और कानूनी कदमों की जरूरतहरियाणा सरकार के युवा सशक्तिकरण एवं *खेल, राज्यमंत्री गौरव गौतम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कीमहाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा, हिसार से अयोध्या, दिल्ली और चंडीगढ़ के बाद अब जयपुर के लिए भी हवाई सेवा शुरूसीपी राधाकृष्णन ने ली भारत के उपराष्ट्रपति पद की शपथदिल्ली: आज भारत के उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे सीपी राधाकृष्णनदिल्ली - सीपी राधाकृष्णन लेंगे उपराष्ट्रपति पद की शपथ, राष्ट्रपति भवन पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनीराष्ट्रमंडल संसदीय संघ का 11वां भारतीय क्षेत्रीय सम्मेलन बेंगलुरु में शुरूभारत का वर्ष 2030 तक 500 गीगावाट नवीकरणीय क्षमता का लक्ष्य - हरियाणा ऊर्जा मंत्री अनिल विज
 
Technology

जनरल मोटर्स की ऑटोनोमस कार में न स्टीयरिंग व्हील होगा, न ब्रेक और एक्सलरेटर, अगले साल इसका उत्पादन शुरू करेगी कंपनी

January 13, 2018 05:34 AM

COURSTEY DAINIKBHASKARJAN 13

जनरल मोटर्स की ऑटोनोमस कार में न स्टीयरिंग व्हील होगा, न ब्रेक और एक्सलरेटर, अगले साल इसका उत्पादन शुरू करेगी कंपनी

एजेंसी | वाशिंगटन 

110 साल पुरानी अमेरिकी कंपनी जनरल मोटर्स (जीएम) ऐसी कार ला रही है जिसमें स्टीयरिंग व्हील, ब्रेक, एक्सलरेटर- कुछ भी नहीं होगा। यानी यह कार सही मायने में ऑटोनोमस होगी। इसमें मैनुअल कंट्रोल पूरी तरह हटा दिया गया है। दूसरी कंपनियां जो भी ऑटोनोमस कार बना रही हैं, उनमें कुछ न कुछ मैनुअल कंट्रोल जरूर है। जीएम अगले साल मिशिगन प्लांट में इनका उत्पादन शुरू कर सकती है। फोर्ड ने 2021 में ऐसी कार लांच करने की घोषणा की थी। उबर और गूगल की वेमो भी सेल्फ ड्राइविंग कार बना रही हैं, लेकिन इनमें मैनुअल कंट्रोल है।
जीएम की सब्सिडियरी क्रूज ऑटोमेशन ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। फिलहाल इसने टेस्टिंग के लिए अमेरिकी प्रशासन के पास आवेदन किया है। कंपनी ने 16 तरह के सुरक्षा मानकों से छूट मांगी है। कंपनी के डायरेक्टर पॉल हेमर्सबॉग के अनुसार, 'मौजूदा सुरक्षा मानकों के हिसाब से स्टीयरिंग के साथ एयरबैग होना जरूरी है। लेकिन जब स्टीयरिंग ही नहीं होगा तो इस मानक का सवाल नहीं उठता है। हालांकि एयरबैग होंगे ताकि सामने बैठे यात्रियों को पूरी सुरक्षा मिले।'
फोर्ड 2021 में लाएगी ऑटोनोमस कार, उबर और गूगल मैनुअल कंट्रोल वाले सेल्फ ड्राइविंग कारों की टेस्टिंग कर रही हैं
दरवाजा खुद बंद कर लेगी कार, पहले से मैप रूट पर चलेगी
तय रूट पर टैक्सी के रूप में चलेगी
इसकी बिक्री 2019 से शुरू होने की उम्मीद है। पहले इसे टैक्सी के रूप में उतारा जाएगा। यह पहले से मैप किए गए रूट पर ही चलेगी।
एप से दे सकेंगे कमांड
इसमें कई स्क्रीन होंगे। अंदर बैठा व्यक्ति इनके जरिए कमांड दे सकता है। वह एप के जरिए अंदर का तापमान, ऑडियो सिस्टम आदि बदल सकेगा।
इमरजेंसी बटन भी
अगर यात्री कार का दरवाजा बंद करना भूल जाता है तो यह खुद उसे बंद कर लेगी। इमरजेंसी में कार को रोकने के लिए अलग बटन होगा।
शेवरले बोल्ट में चल रही है इसकी टेस्टिंग
जीएम की सब्सिडियरी क्रूज ऑटोमेशन इस सेल्फ ड्राइविंग कार पर काम कर रही है। मॉडिफाई शेवरले बोल्ट कार में अगले साल इसकी टेस्टिंग होगी। अभी सैनफ्रांसिस्को और फीनिक्स में ड्राइवर के साथ वाले मॉडल की टेस्टिंग चल रही है।

Have something to say? Post your comment