Friday, January 30, 2026
Follow us on
BREAKING NEWS
निजी बस चालकों की होगी अनिवार्य ड्राइविंग टेस्ट, हरियाणा परिवहन में सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता- परिवहन मंत्री श्री अनिल विज20 एचसीएस अधिकारियों को मिला सुपर टाइम स्केल, सरकार ने जारी किए आदेशई-नीलामी से पूर्व विकास कार्य पूर्ण करना आवश्यक: राइट टू सर्विस कमीशनहरियाणा में चार आईएएस अधिकारियों का तबादलाराज्य सरकार का मुख्य फ़ोकस प्रदेश से एनीमिया और कैंसर को समाप्त करने पर रहेगा : आरती सिंह रावहरियाणा कृषि ऋण में लालफीताशाही खत्म करेगा, आरबीआई समर्थित डिजिटल क्रेडिट सिस्टम जल्द आएगायुवा ज्ञान, विनम्रता, सफलता और शक्ति के साथ सेवा भावना को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनीSC ने UGC के नए नियमों पर रोक लगाई, CJI बोले- नए आदेश तक 2012 के नियम लागू
 
Haryana

निजी बस चालकों की होगी अनिवार्य ड्राइविंग टेस्ट, हरियाणा परिवहन में सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता- परिवहन मंत्री श्री अनिल विज

January 30, 2026 06:09 PM

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को और अधिक सुरक्षित, आधुनिक तथा यात्रियों के अनुकूल बनाने के लिए सरकार निरंतर ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत संचालित की जाने वाली सभी निजी बसों के चालकों की अनिवार्य रूप से ड्राइविंग टेस्ट के माध्यम से जांच की जाएगी, ताकि यात्रियों की सुरक्षा से किसी प्रकार का समझौता न हो।

 

श्री विज ने यह भी बताया कि हरियाणा की जनता की सुविधा के लिए शीघ्र ही 400 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन राज्य में शामिल किए जाएंगे। इस दिशा में आवश्यक प्रक्रियाएं प्रगति पर हैं। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देना न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि इससे ईंधन पर निर्भरता कम होगी और प्रदूषण में भी उल्लेखनीय कमी आएगी।

 

ऊर्जा मंत्री आज सिरसा में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करने के उपरांत मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे थे।

 

परिवहन क्षेत्र में किए जा रहे सुधारों पर विस्तार से जानकारी देते हुए श्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा रोडवेज के बस बेड़े को चरणबद्ध तरीके से और मजबूत किया जाएगा, जिससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित हो सके। इसके साथ ही, सभी रोडवेज बसों में अत्याधुनिक ट्रैकिंग सिस्टम लगाए जा रहे हैं, ताकि यात्रियों को बसों की समय-सारिणी और स्थिति की सटीक जानकारी मिल सके।

 

उन्होंने बताया कि राज्य के सभी बस अड्डों पर डिजिटल स्क्रीन स्थापित की जाएंगी, जिन पर एयरपोर्ट की तर्ज पर बसों के आगमन और प्रस्थान की जानकारी प्रदर्शित की जाएगी। इससे यात्रियों को अनावश्यक प्रतीक्षा से राहत मिलेगी और उनकी यात्रा अधिक सुव्यवस्थित होगी। इसके अतिरिक्त, एक विशेष मोबाइल ऐप भी विकसित किया जा रहा है, जिसके माध्यम से यात्री बसों की लाइव लोकेशन देख सकेंगे और अपनी यात्रा की बेहतर योजना बना सकेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन सभी डिजिटल सुविधाओं को पूरी तरह लागू करने में कुछ समय अवश्य लगेगा, लेकिन सरकार इसे समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

 

श्री विज ने यह भी कहा कि बसों की आवाजाही और बस अड्डों में उनके प्रवेश-निकास की पूरी प्रणाली को डिजिटल माध्यम से सुदृढ़ किया जा रहा है। इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि निर्धारित मार्गों पर बसें सही ढंग से संचालित हो रही हैं या नहीं। यदि कोई बस निर्धारित मार्ग से भटकती है या बस अड्डे पर समय पर नहीं पहुंचती, तो इसकी जानकारी तुरंत ऑनलाइन प्रणाली में उपलब्ध हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इस पूरी व्यवस्था की वह स्वयं भी नियमित निगरानी करेंगे, ताकि परिवहन सेवाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही बनी रहे।

 

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य हरियाणा में परिवहन व्यवस्था को सुरक्षित, भरोसेमंद और आधुनिक बनाना है, ताकि आम नागरिकों को सुविधाजनक, समयबद्ध और किफायती यात्रा का लाभ मिल सके। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इन सुधारों से राज्य की परिवहन व्यवस्था एक नई दिशा में आगे बढ़ेगी।

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
20 एचसीएस अधिकारियों को मिला सुपर टाइम स्केल, सरकार ने जारी किए आदेश ई-नीलामी से पूर्व विकास कार्य पूर्ण करना आवश्यक: राइट टू सर्विस कमीशन हरियाणा में चार आईएएस अधिकारियों का तबादला राज्य सरकार का मुख्य फ़ोकस प्रदेश से एनीमिया और कैंसर को समाप्त करने पर रहेगा : आरती सिंह राव हरियाणा कृषि ऋण में लालफीताशाही खत्म करेगा, आरबीआई समर्थित डिजिटल क्रेडिट सिस्टम जल्द आएगा
युवा ज्ञान, विनम्रता, सफलता और शक्ति के साथ सेवा भावना को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
चंडीगढ़ हरियाणा और पंजाब सिविल सचिवालय को मिली धमकी
सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय आत्मनिर्भर शिल्प महोत्सव का उपराष्ट्रपति करेंगे उद्घाटन:डाॅ अरविंद शर्मा
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर बैठक की जानकारी दी
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में प्री बजट बैठक , प्रदेश के सांसद, कैबिनेट मंत्री और विधायकों के साथ मुख्यमंत्री ने की बैठक