पंचकूला में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का संबोधन*
हरियाणा के भविष्य की दिशा को तय करने के लिए विचार मंथन हुआ- मुख्यमंत्री
जनता की अपेक्षाएं, जनप्रतिनिधियों का अनुभव और सरकार की प्रतिबद्धता तीनों ने एक साथ मिलकर वर्ष 2026-27 का बजट स्वरूप गढ़ा
बजट देश व प्रदेश की अर्थव्यवस्था के लिए है एक बड़ा महत्वपूर्ण दस्तावेज- मुख्यमंत्री
हमारा बजट केवल संतुलित ही नहीं बल्कि संवेदनशील, दूरदर्शी और समावेशी होना चाहिए- मुख्यमंत्री
प्रधानमंत्री के विकसित भारत के विजन को धरातल पर उतारने का काम करेगी हरियाणा सरकार
आगामी बजट से हरियाणा के हर किसान की आय बढ़े, जल संरक्षण हो और कृषि आधारित उद्योगों के नए अवसर हो पैदा
आगामी बजट हरियाणा की विकास यात्रा को देगा और गति- मुख्यमंत्री
जनता के एक-एक रुपए का उपयोग पूरी ईमानदारी, पारदर्शिता और प्रगतिशीलता के साथ हो
पिछले वर्ष हुए बजट परामर्श में 1592 महत्वपूर्ण सुझाव आए, 706 सुझाव बजट में किए गए शामिल
सांसदों और विधायकों ने भी पिछले वर्ष 651 सुझाव दिए जिनमें से 254 सुझावों को किया गया बजट में शामिल
6 जनवरी 2026 को बजट सुझावों के लिए लांच किया गया AI चैट बॉट
इस चैट बॉट द्वारा 9000 से अधिक सुझाव हो चुके हैं अब तक प्राप्त- मुख्यमंत्री