हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला से शामली 121 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस हाईवे का निर्माण तेजी से किया जा रहा है और यह निर्माण कार्य दिसम्बर 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक्सप्रेस-वे अम्बाला से शामली तक बन रहा है जबकि आगे शामली से दिल्ली तक रोड को देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा, अम्बाला-मोहाली एक्सप्रेस-वे का निर्माण भी तेजी से किया जा रहा है, जिसके जल्द पूरा होने की उम्मीद है और इसके बनने से चंडीगढ़ व मोहाली तथा अन्य शहरों को जाना और आसान हो जाएगा।
श्री विज ने आज भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) अधिकारियों को अम्बाला में चल रही राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को जल्द पूरा करने के दिशा-निर्देश दिए जिससे लोगों को लाभ मिल सके। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष दिसम्बर माह तक अम्बाला में रिंग रोड और अम्बाला-शामली एक्सप्रेस-वे परियोजना को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और तय समय में यह परियोजनाएं पूरी हों इसके लिए मंत्री अनिल विज ने आज अपने आवास पर एनएचएआई अधिकारियों से चर्चा की।
एनएचएआई अम्बाला के परियोजना निदेशक पीके सिन्हा व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला रिंग रोड का निर्माण जल्द से जल्द पूरा किया जाए ताकि अम्बाला व अन्य राज्यों से आने वाले वाहन चालकों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि रिंग रोड बनने से अन्य राज्यों से आने वाले वाहन अम्बाला में दाखिल हुए बिना बाहर से बाहर आगे निकल सकेंगे जिससे शहरी क्षेत्र में ट्रेफिक का दबाव कम होगा। उन्होंने रिंग रोड में शाहपुर व बाड़ा गांव में पानी निकासी की समस्या व गांव सेपहड़ा के लोगों को रिंग रोड के लिए रास्ता उपलब्ध कराने के मामले पर भी विस्तृत चर्चा की। परियोजना निदेशक पीके सिन्हा ने बताया कि आगामी दिसम्बर 2026 तक रिंग रोड का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
दिसम्बर 2026 तक पूरा होगा अम्बाला-शामली एक्सप्रेस हाईवे का निर्माण
ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज ने अम्बाला-शामली एक्सप्रेस हाईवे निर्माण परियोजना पर भी चर्चा की व परियोजना के प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली। अधिकारियों ने अवगत कराया कि अम्बाला से शामली 121 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस हाईवे का निर्माण तेजी से किया जा रहा है और यह निर्माण कार्य भी दिसम्बर 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा। एक्सप्रेस वे अम्बाला से शामली तक बन रहा है जबकि आगे शामली से दिल्ली तक रोड को देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा।
वहीं, मंत्री श्री अनिल विज ने अम्बाला-मोहाली एक्सप्रेस-वे के निर्माण संबंधी जानकारी ली। अधिकारियों ने अवगत कराया कि इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण भी तेजी से किया जा रहा है जिसके जल्द पूरा होने की उम्मीद है। इस एक्सप्रेस-वे के बनने से चंडीगढ़ व मोहाली तथा अन्य शहरों को जाना और आसान हो जाएगा। मंत्री ने अम्बाला छावनी से पंचकूला-सहारनपुर हाईवे को जोड़ने की परियोजना को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की और इस संबंध में योजना तैयार करने के दिशा-निर्देश दिए।
रेलवे ओवरब्रिज पर नई सर्विस लेन का निर्माण तय समय में पूरा हो – विज
श्री अनिल विज ने जीटी रोड पर रेलवे ओवरब्रिज पर नई सर्विस लेन निर्माण कार्य पर भी एनएचएआई अधिकारियों के साथ चर्चा की। उन्होंने कहा कि रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे कालोनी से आने वाले अंडरपास को भी मानकों के अनुरूप बनाया जाए ताकि स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिल सके। अधिकारियों ने बताया कि लगभग 30 करोड़ रुपए की लागत से सर्विस लेन को तैयार किया जा रहा है। इसका निर्माण कार्य आगामी जून 2026 माह तक पूरा कर लिया जाएगा।
इन मुद्दों पर भी मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों के साथ चर्चा की
ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज ने अम्बाला छावनी रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के मध्य जीटी रोड के नीचे सब-वे निर्माण को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की। अधिकारियों ने अवगत कराया कि परियोजना को तैयार किया जा चुका है और जल्द इस पर कार्य प्रारंभ होगी। इसके अलावा, अम्बाला छावनी रेलवे स्टेशन से अम्बाला की सीमा मोहड़ा तक जीटी रोड पर फेंसी लाइटें लगाने को लेकर चर्चा की गई।
श्री अनिल विज ने जीटी रोड पर बन रहे शहीद स्मारक तक आने-जाने के लिए भी एस्केलेटर, ओवरब्रिज या सब-वे निर्माण परियोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में शहीद स्मारक व साथ बन रहे विज्ञान केंद्र में प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग आएंगे। इन लोगों को आने-जाने में दिक्कत न हो इसलिए योजना तैयार की जाए। इसी प्रकार, मच्छौंडा में प्रस्तावित फ्लाईओवर को लेकर भी एनएच अधिकारियों से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि यहां फ्लाईओवर निर्माण के लिए कुछ जमीन नेशनल हाईवे के अधीन आ रही है जिसको लेकर सभी विभाग संयुक्त तोर पर साइट इंस्पेक्शन कर योजना को आगे बढ़ाए ताकि निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ किया जा सके। वहीं, सिविल अस्पताल के समक्ष एस्केलेटर को भी नियमित तौर पर चलाने को लेकर चर्चा हुई, इस दौरान नगर परिषद अधिकारियों ने बताया कि इसकी देखरेख व मेंटनेस का जिम्मा एजेंसी को सौंपा गया है।