Tuesday, December 23, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
चंडीगढ़:1 जनवरी को हरियाणा कैबिनेट की बैठक,11 बजे हरियाणा सचिवालय मे बैठक होंगीऑपरेशन ‘हॉटस्पॉट डोमिनेशन’: हरियाणा पुलिस का राज्यव्यापी निर्णायक प्रहार, 883 संवेदनशील ठिकानों पर सघन कार्रवाई, 169 अपराधी गिरफ्तारकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह होंगे मुख्य अतिथि, 5061 नव-प्रशिक्षित जवान होंगे बल में शामिलविजय सिंह दहिया बने वेतन विसंगति एवं शिकायत निवारण समिति के सदस्यमैक्सिको में सैन्य मेडिकल विमान दुर्घटनाग्रस्त, मरीज समेत 5 लोगों की मौतपटियाला में स्कूलों और रेलवे स्टेशन को बम से उड़ने की धमकी, खालिस्तानी ग्रुप ने भेजा ईमेलउन्नाव रेप केस: कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद की सजा पर दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई रोकहरियाणा के स्कूल में 1 जनवरी से 15 जनवरी 2026 तक शीतकालीन अवकाश घोषित
 
Haryana

ऑपरेशन ‘हॉटस्पॉट डोमिनेशन’: हरियाणा पुलिस का राज्यव्यापी निर्णायक प्रहार, 883 संवेदनशील ठिकानों पर सघन कार्रवाई, 169 अपराधी गिरफ्तार

December 23, 2025 03:19 PM

हरियाणा पुलिस ने अपराध, नशा तस्करी और संगठित आपराधिक नेटवर्क के विरुद्ध चलाए जा रहे अपने राज्यव्यापी विशेष अभियान ‘ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन’ के तहत एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। 22 दिसंबर को पूरे प्रदेश में एक साथ संचालित इस सुनियोजित और खुफिया-आधारित कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 883 चिन्हित संवेदनशील हॉटस्पॉट क्षेत्रों में सघन छापेमारी और कॉम्बिंग कर आपराधिक तत्वों के नेटवर्क पर करारा प्रहार किया।

 

*62 नए मामले, 169 गिरफ्तार — फरार और हिंसक अपराधियों पर सीधा वार*

इस व्यापक अभियान के परिणामस्वरूप पुलिस ने विभिन्न गंभीर अपराधों से संबंधित कुल 62 नए आपराधिक मामले दर्ज किए, जिनमें 6 मामले आर्म्स एक्ट के अंतर्गत हैं। कार्रवाई के दौरान 169 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 39 फरार एवं हिंसक अपराधी तथा 11 अवैध हथियार रखने वाले आरोपी शामिल हैं। यह अभियान अपराधियों की गिरफ्तारी तक सीमित न रहकर उनके संगठित नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में निर्णायक सिद्ध हुआ है।

 

*अपराधियों की आर्थिक कमर तोड़ने पर विशेष फोकस*

अपराध की जड़ों पर प्रहार करते हुए हरियाणा पुलिस ने इस अभियान में अपराधियों के आर्थिक स्रोतों को निशाना बनाया। पुलिस टीमों ने कार्रवाई के दौरान 13,52,335 रुपये की नकदी जब्त कर अपराधियों को सीधी आर्थिक चोट पहुंचाई।

 

*नशे के विरुद्ध ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति का सख्त क्रियान्वयन*

नशा तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 3.6 किलोग्राम गांजा, 894 ग्राम हेरोइन तथा 14.21 किलोग्राम अफीम की भूसी बरामद की। इसके साथ ही हिंसक अपराधियों की दो संपत्तियों को अटैच किया गया तथा एक अवैध अतिक्रमण को पूरी तरह हटाकर अपराधियों के अवैध ढांचे को ध्वस्त किया गया।

 

*शराब माफिया और अवैध हथियारों पर सख्त शिकंजा*

अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई में पुलिस ने 384 बीयर, 13,422 अंग्रेजी शराब की बोतलें, 369 देसी शराब की बोतलें, 118 लीटर अवैध शराब और 100 लीटर लाहन जब्त किया। वहीं अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान में एक देसी कट्टा, 13 पिस्टल और 291 जिंदा कारतूस बरामद कर सार्वजनिक सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ किया गया।

 

*जिलावार कार्रवाई: गुरुग्राम, झज्जर, फरीदाबाद और हिसार में प्रभावी पुलिसिंग*

जिलों में की गई सघन कार्रवाई ने अभियान को नई धार दी। गुरुग्राम पुलिस ने 63 हॉटस्पॉट्स पर कार्रवाई कर 43 आरोपियों को गिरफ्तार किया और 3.21 लाख रुपये की नकदी बरामद की। झज्जर पुलिस ने 79 हॉटस्पॉट क्षेत्रों में कॉम्बिंग कर सात अपराधियों को काबू किया। फरीदाबाद में 49 स्थानों पर छापेमारी कर करीब ढाई किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जबकि सोनीपत में 54 हॉटस्पॉट्स पर कार्रवाई कर आर्म्स एक्ट के तहत दो मामले दर्ज किए गए।

 

*तकनीकी सतर्कता और इंटेलिजेंस शेयरिंग से अंतरराज्यीय अपराध पर अंकुश*

हिसार पुलिस ने छह अन्य राज्यों के साथ महत्वपूर्ण इंटेलिजेंस साझा करते हुए दो लुक आउट सर्कुलर जारी किए। नकदी बरामदगी के मामले में पलवल पुलिस ने सात लाख रुपये और पंचकूला पुलिस ने 2.4 लाख रुपये जब्त कर अपराधियों को मजबूत आर्थिक चोट पहुंचाई।

 

*गन हाउस निरीक्षण, LOC और अंतरराष्ट्रीय निगरानी में सख्ती*

सार्वजनिक सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पुलिस ने गन हाउसों के निरीक्षण के दौरान नियम उल्लंघन पर पांच शो-कॉज नोटिस जारी किए। इसके अतिरिक्त, चार लुक आउट सर्कुलर सक्रिय किए गए तथा 50 इंटेलिजेंस रिपोर्ट्स साझा कर अंतरराज्यीय अपराध नेटवर्क पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया गया।

 

*मानवीय संवेदनशीलता का परिचय: 556 जरूरतमंदों को सहायता*

दंडात्मक कार्रवाई के साथ-साथ हरियाणा पुलिस ने अपनी मानवीय भूमिका को भी सशक्त रूप से निभाया। अभियान के दौरान 556 जरूरतमंद और विपत्तिग्रस्त व्यक्तियों को तत्काल सहायता प्रदान की गई, जो विभाग के सेवा, सुरक्षा और सहयोग के मूल मंत्र को दर्शाता है।

 

*अम्बाला कोर्ट फायरिंग कांड: इनामी आरोपी यूपी–नेपाल सीमा से गिरफ्तार*

प्रदेशव्यापी अभियान के अंतर्गत अम्बाला पुलिस को बड़ी सफलता मिली। सीआईए-1 की टीम ने नौ महीने से फरार दो इनामी बदमाशों शुभम उर्फ काका और शिवा को उत्तर प्रदेश–नेपाल सीमा के पास से गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी 1 मार्च 2025 को अम्बाला कोर्ट परिसर में हुई फायरिंग की घटना में वांछित थे। इस मामले में अब तक कुल छह गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।

 

*साइबर अपराध पर करारा प्रहार: फरीदाबाद में ठगी गिरोहों का पर्दाफाश*

फरीदाबाद पुलिस ने ट्रेडिंग और निवेश के नाम पर ठगी करने वाले गिरोहों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए 1,17,500 रुपये और 39.43 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसके अतिरिक्त, फर्जी एप और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से 32.80 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को जयपुर से गिरफ्तार कर डिजिटल साक्ष्य बरामद किए गए।

 

*1930 हेल्पलाइन बनी डिजिटल ढाल, करोड़ों की ठगी समय रहते रोकी गई*

साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर प्राप्त 260 शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 1.20 करोड़ रुपये में से 88.94 लाख रुपये को समय रहते होल्ड किया। इस दौरान 17 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, 1,761 मोबाइल नंबर ब्लॉक किए गए और 317 आपत्तिजनक सोशल मीडिया प्रोफाइल्स को टेक-डाउन कर डिजिटल स्पेस को सुरक्षित बनाया गया

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
चंडीगढ़:1 जनवरी को हरियाणा कैबिनेट की बैठक,11 बजे हरियाणा सचिवालय मे बैठक होंगी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह होंगे मुख्य अतिथि, 5061 नव-प्रशिक्षित जवान होंगे बल में शामिल विजय सिंह दहिया बने वेतन विसंगति एवं शिकायत निवारण समिति के सदस्य
हरियाणा के स्कूल में 1 जनवरी से 15 जनवरी 2026 तक शीतकालीन अवकाश घोषित
झूठ के पैर नहीं होते, इसलिए विपक्ष सदन छोड़कर चला गया — मुख्यमंत्री
हरियाणा के नवप्रशिक्षित पुलिस जवानों के लिए ऐतिहासिक दिन, 24 को दीक्षांत परेड पंचकूला में,केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह होंगे मुख्य अतिथि, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी रहेंगे उपस्थित
पहले की सरकार ने लोगों के स्वास्थ्य की चिंता नहीं की और न ही सुविधाएं बढ़ाने की तरफ ध्यान दिया — नायब सिंह सैनी
रोहतक स्थित हैफेड फीड प्लांट को शहर से बाहर स्थानांतरित करने का निर्णय सरकार क्लस्टर बनाकर स्वच्छता अभियान चला रही ताकि शहरों में भी पूर्ण सफाई व्यवस्था बनी रहे - विपुल गोयल खेल मंत्री गौरव गौतम की प्रशिक्षक के विरुद्ध की कड़ी कार्रवाई, खेल विभाग ने निलंबन के निर्देश किए जारी