हरियाणा पुलिस अकादमी, मधुबन के महानिदेशक श्री अरशिंदर सिंह चावला ने बताया कि अकादमी में प्रशिक्षित पुलिस जवानों के रिक्रूट मूल प्रशिक्षण (बैच संख्या–93) का दीक्षांत परेड समारोह दिनांक 24 दिसंबर 2025 को सायं 4:40 बजे ताऊ देवी लाल स्टेडियम, सेक्टर-03, पंचकूला में आयोजित किया जाएगा।
इस गरिमामयी अवसर पर *भारत सरकार के गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह* मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, जबकि *हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी* की विशिष्ट उपस्थिति रहेगी।
श्री चावला, जो इस भव्य समारोह की तैयारियों के सिलसिले में पंचकूला में तैनात हैं, ने बताया कि अकादमी से प्रशिक्षित रिक्रूट्स के परिजन और आम नागरिक भी परेड देखने आ सकते हैं। परेड देखने हेतु परिजनों एवं आम नागरिकों को किसी प्रकार के पास की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने कहा कि यह दीक्षांत समारोह नवप्रशिक्षित जवानों के लिए सेवा, अनुशासन एवं कर्तव्यनिष्ठा के संकल्प का प्रतीक है।
आम नागरिकों का प्रवेश स्टेडियम के गेट संख्या-1 (सेक्टर-21 की ओर से) किया जाएगा, जहां आवश्यक सुरक्षा जांच के उपरांत प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। VVIP क्षेत्र एवं स्टैंड क्षेत्र आम नागरिकों के लिए प्रतिबंधित रहेंगे और केवल अधिकृत व्यक्तियों के लिए आरक्षित होंगे।
समारोह के दौरान सुरक्षा एवं यातायात की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। आम नागरिकों से अनुरोध है कि वे निर्धारित समय से पूर्व स्थल पर पहुंचें, सुरक्षा जांच में सहयोग करें तथा यातायात संबंधी निर्देशों का पालन करें।
हरियाणा पुलिस प्रदेशवासियों से अपील करती है कि वे इस अनुशासित एवं गौरवशाली दीक्षांत परेड समारोह के साक्षी बनें और नवप्रशिक्षित पुलिस जवानों का उत्साहवर्धन करें।