हरियाणा पुलिस के लिए 24 दिसंबर का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण और गौरवपूर्ण होने जा रहा है। इस अवसर पर 5061 नव-प्रशिक्षित कांस्टेबल अनुशासन, निष्ठा और जनसेवा की शपथ लेकर औपचारिक रूप से हरियाणा पुलिस का हिस्सा बनेंगे। सेक्टर-03 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में रिक्रूट बेसिक कोर्स (RBC) बैच-93 की भव्य पासिंग आउट परेड आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रशिक्षुओं द्वारा परेड, ड्रिल और अनुशासन का प्रभावशाली प्रदर्शन किया जाएगा।
यह समारोह हरियाणा पुलिस अकादमी, मधुबन के तत्वावधान में आयोजित होगा। मधुबन, पीटीसी सुनारिया, आरटीसी भोंडसी, अंबाला और नेवल प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके ये जवान 16 दिसंबर 2024 से 22 सितंबर 2025 तक चले कठोर, बहुआयामी और पेशेवर प्रशिक्षण के बाद पास आउट होंगे। प्रशिक्षण में शारीरिक दक्षता, कानून का ज्ञान, हथियार संचालन, फील्ड टैक्टिक्स, आपदा प्रबंधन, मानवाधिकार और जन-संवाद जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर विशेष जोर दिया गया है।
*मुख्य अतिथि: केंद्रीय गृह मंत्री की गरिमामयी उपस्थिति*
इस ऐतिहासिक अवसर पर अमित शाह, गृह एवं सहकारिता मंत्री, भारत सरकार, मुख्य अतिथि के रूप में परेड की सलामी लेंगे। उनका संबोधन नव-प्रशिक्षित जवानों के लिए प्रेरणास्रोत होगा और उन्हें राष्ट्र एवं प्रदेश की आंतरिक सुरक्षा में अपनी भूमिका को और अधिक प्रभावी ढंग से निभाने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेगा। केंद्रीय गृह मंत्री की उपस्थिति इस आयोजन को राष्ट्रीय महत्व प्रदान करेगी।
कार्यक्रम में नायब सिंह सैनी, मुख्यमंत्री हरियाणा सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी तथा अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहेंगे।
*उच्च शिक्षित और आधुनिक पुलिसिंग के लिए तैयार नया बल*
श्री ए एस चावला, निदेशक हरियाणा पुलिस अकादमी, मधुबन, करनाल ने बताया कि यह बैच अपनी शैक्षणिक योग्यता और बौद्धिक क्षमता के कारण विशेष रूप से उल्लेखनीय है। कुल 5061 जवानों में 969 स्नातकोत्तर, 3324 स्नातक और 768 जवान 12वीं/डिप्लोमा योग्यता वाले हैं। बड़ी संख्या में जवान हिंदी, अंग्रेजी और पंजाबी भाषाओं में दक्ष हैं, जिससे जन-संवाद, साइबर अपराध, तकनीक-आधारित पुलिसिंग और नागरिक-केंद्रित सेवाओं को मजबूती मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि इन सभी को कर्मयोगी पोर्टल पर रजिस्टर किया गया है और अलग अलग कोर्स करने के लिए प्रेरित किया गया है।
*बेटियों की सशक्त भागीदारी और उत्कृष्ट प्रदर्शन*
इस बैच में महिला प्रशिक्षुओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। निशु (जींद) ने ओवरऑल टॉपर बनकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, मोहित (गुरुग्राम) ने द्वितीय स्थान हासिल किया, जबकि मंजीत चहल (हिसार) ने तृतीय स्थान प्राप्त करने के साथ बेस्ट आउटडोर ट्रॉफी अपने नाम की। यह उपलब्धि महिला सशक्तिकरण और समान अवसरों की मजबूत तस्वीर प्रस्तुत करती है।
*विविध पृष्ठभूमि से आए युवा, एक संकल्प*
इस बैच में अधिकांश जवान ग्रामीण पृष्ठभूमि से हैं, वहीं शहरी क्षेत्रों के युवाओं की भी उल्लेखनीय भागीदारी है। इसके अतिरिक्त अन्य राज्यों के 32 युवाओं ने भी प्रशिक्षण पूरा कर हरियाणा पुलिस में शामिल होने का गौरव प्राप्त किया है। यह विविधता हरियाणा पुलिस को अधिक समावेशी और मजबूत बनाती है।
*जन-विश्वास और सुरक्षा के लिए समर्पित*
पासिंग आउट परेड के उपरांत ये 5061 नव-प्रशिक्षित जवान प्रदेश में कानून-व्यवस्था, शांति और नागरिक सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। हरियाणा पुलिस संवेदनशील, जवाबदेह और नागरिकोन्मुख पुलिसिंग के संकल्प के साथ निरंतर जन-विश्वास को सुदृढ़ करने की दिशा में कार्य करती रहेगी