*मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की प्रेस वार्ता*
अगस्त सितंबर माह में हरियाणा में भारी बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ की स्थिति हो गई थी पैदा- मुख्यमंत्री
बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का लिया गया जायजा
सरकार ने किसानों को बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई के लिए 15 सितंबर तक ई- क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला
आज इस नुकसान की भरपाई के लिए 53821 किसानों को 116 करोड़ रुपए से ज्यादा की मुआवजा राशि की जा रही जारी
इसमें बाजरे की फसल के लिए 35 करोड़ 29 लाख रुपए, कपास के लिए 27 करोड़ 43 लाख रुपए, धान के लिए 22 करोड़ 51 लाख रुपए और गवार के लिए 14 करोड़ 10 लाख रुपए की राशि है शामिल
चरखी दादरी के किसानों को सर्वाधिक 23 करोड़ 55 लाख रुपए की राशि की गई जारी
हिसार को 17 करोड़ 82 लाख और भिवानी को 12 करोड़ 15 लाख रुपए की राशि दी गई- मुख्यमंत्री
सत्यापन के बाद 53821 किसानों का 1 लाख 20 हजार 380 एकड़ कृषि क्षेत्र पाया गया क्षतिग्रस्त
पिछले 11 सालों में किसानों को मुआवजा और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अब तक 15 हजार 448 करोड रुपए की दी राशि
खरीफ सीजन 2021 में बाजरे को भावांतर भरपाई योजना में किया गया शामिल
भावांतर भरपाई योजना के तहत 575 रुपए प्रति क्विंटल की दर से किसानों को लाभ देने का लिया गया निर्णय
इसी निर्णय के तहत आज प्रदेश के 1 लाख 57 हजार किसानों को 358 करोड़ 62 लाख रुपए की राशि बाजरा भावांतर के रूप में की गई जारी
अब तक किसानों को बाजार भावांतर के रूप में 927 करोड रुपए की राशि दी जा चुकी है- मुख्यमंत्री
आज EDC फंड से हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, पंचकूला व हिसार के मेट्रो विकास प्राधिकरण को 1700 करोड रुपए की राशि की गई जारी
इस वित्त वर्ष के बजट भाषण में की गई थी घोषणा
इसी वर्ष नगर एवं ग्राम योजना विभाग ने शहरी क्षेत्र में बाहरी विकास कार्यों के लिए EDC फंड से 1500 करोड रुपए किए जारी
वर्ष 2024 -25 के दौरान भी शहरी इलाकों में बाहरी विकास कार्यों के लिए विकास प्राधिकरण को 2 हजार 188 करोड रुपए किए गए थे जारी
बजट भाषण में किसानों की पेक्सों की तरफ बकाया ऋण की समस्या के समाधान के लिए एकमुश्त निपटान योजना लाने का रखा था प्रस्ताव
आज ऋणी किसानों के लिए एकमुश्त निपटान योजना की जा रही है शुरू
PACS से ऋण लेने वाले किसान अगर अपने ऋण की मूल राशि समिति के खातों में जमा करवाते हैं तो उनका पूरा बकाया ब्याज कर दिया जाएगा माफ- मुख्यमंत्री
इस योजना के तहत प्रदेश के 681182 किसानों और गरीब मजदूरों का 2266 करोड रुपए का ब्याज किया जाएगा माफ
इस योजना का लाभ 2 लाख 25 हजार मृत किसानों के परिवार भी उठा सकते हैं- मुख्यमंत्री
यदि उनके वारिस मूल राशि जमा करवाते हैं तो उनको भी 900 करोड रुपए की ब्याज राशि का मिलेगा लाभ
यह योजना 31 मार्च 2026 तक रहेगी लागू- मुख्यमंत्री