Thursday, December 04, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
ऊर्जा मंत्री अनिल विज का एक्शन : विवाहिता को धमकाने पर अंबाला कैंट के महेशनगर थाना स्टाफ को लगाई कड़ी फटकारऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज का कांग्रेस पर तीखा हमला- “रेणुका चौधरी की भौं-भौं अब कांग्रेस की ऑफिशियल भाषा”शीत लहरों के बीच सूरज की किरणों ने ब्रह्मसरोवर पर बिखेरा अपनी सौन्दर्यता का रंगजनता को गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : आरती सिंह रावहरियाणा की जेलों में कौशल विकास पहल और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों होंगे शुरूहरियाणा योग आयोग द्वारा हरियाणा सिविल सचिवालय में करवाया गया योग ब्रेक (वाई ब्रेक)’डॉ. अरविंद शर्मा ने किया गोहाना चीनी मिल के 25वें पेराई सत्र का शुभारंभलाडवा विधानसभा को मिली बड़ी सौगात, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की स्वास्थ्य, शिक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर पर बड़ी घोषणाएँ
 
Haryana

लाडवा विधानसभा को मिली बड़ी सौगात, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की स्वास्थ्य, शिक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर पर बड़ी घोषणाएँ

December 04, 2025 08:02 PM

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने लाडवा विधानसभा क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी ढांचे से जुड़ी कई महत्त्वपूर्ण घोषणाएँ कीं। उन्होंने संत शिरोमणि श्री सेन भगत महाराज के नाम से किसी एक शिक्षण संस्थान का नाम रखने की घोषणा की। साथ ही, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाडवा को 50 बिस्तरों वाले सब डिविजनल अस्पताल - कम - सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अपग्रेड करवाने तथा रामशरण माजरा (बाबैन) में राजकीय महाविद्यालय की स्थापना किए जाने की भी घोषणा की।

 

मुख्यमंत्री ने ये घोषणाएं वीरवार को जिला कुरुक्षेत्र के लाडवा में आयोजित संत शिरोमणि श्री सेन भगत जी महाराज जयंती के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए की।

 

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने खेत-खलिहान योजना के तहत खेतों के 25 किलोमीटर तक के रास्तों को पक्का करवाने की घोषणा की। इसके अलावा, 5 करोड़ की लागत से गांवों की फिरनियों को पक्का करवाये जाने तथा हलके के गावों में विकास कार्य के लिए 5 करोड़ रुपये देने की भी घोषणा की। साथ ही, भूमि उपलब्ध होने पर लाडवा में एचएसवीपी का एक सेक्टर विकसित किया जाएगा।

 

*महाग्राम योजना के तहत गांवों में की जाएगी सीवरेज व्यवस्था*

 

मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि बाबैन और राम शरण माजरा गांव को मिलाकर तथा उमरी तथा डेरू माजरा गांव को मिलाकर महाग्राम योजना के तहत सीवरेज व्यवस्था तथा एसटीपी का निर्माण करवाया जायेगा। साथ ही, 38 गांवों में मौजूदा पुरानी / खराब एसी/पीवीसी पाइप लाइन को डीआई पाइप लाइन से बदलवाया जायेगा। लगभग 22.47 करोड़ रुपये की लागत से पिपली, बीर पिपली और आस-पास की रिहायशी कॉलोनियों में सीवरेज डलवाया जायेगा।

 

श्री नायब सिंह सैनी ने घोषणा करते हुए कहा कि इन्द्री रोड़, लाड़वा में सामुदायिक भवन बनाया जायेगा। लाडवा नगर पालिका में सूची अनुसार 23 विकास कार्य करवाए जायेंगें। इसके अलावा, लाडवा में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस का निर्माण करवाने, अम्बेडकर भवन का निर्माण करवाने तथा नगर पालिका के कार्यालय भवन का निर्माण करवाने की भी घोषणा की।

 

उन्होंने कहा कि लाडवा विधानसभा क्षेत्र की लोक निर्माण विभाग की 186.13 किलोमीटर की 82 सड़कें, जो डीएलपी अवधि में हैं, आवश्यकता अनुसार संबंधित एजेंसी द्वारा रख-रखाव करवाया जाएगा। 37.46 किलोमीटर की 9 सड़कों की 10 करोड़ 19 लाख रुपये की लागत से स्पेशल रिपेयर का कार्य करवाया जाएगा। 117 किलोमीटर की 30 सड़कों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

 

इसके अलावा, लाडवा विधानसभा क्षेत्र की मार्केटिंग बोर्ड की 81.71 किलोमीटर की 48 सड़कें, जो डीएलपी अवधि में हैं, आवश्यकता अनुसार संबंधित एजेंसी द्वारा रख-रखाव करवाया जाएगा। 34.73 किलोमीटर की 20 सड़कों की स्पेशल रिपेयर का कार्य करवाया जाएगा। वहीं, 6.36 किलोमीटर की 4 सड़कों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिसार में संत शिरोमणि श्री सेन जी महाराज छात्रावास के लिए संस्था द्वारा आवेदन करने पर नियमानुसार प्लॉट आवंटित करने की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, संस्था द्वारा एचएसवीपी, करनाल में प्लॉट के लिए जो आवेदन किया है, उसके आवंटन की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा हरियाणा कौशल रोजगार निगम में पिछड़ा वर्ग-ए और बी की पोस्टों में 27 प्रतिशत (16 + 11) आरक्षण छूट बारे की गई मांग को संबंधित विभाग से एग्जामिन करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पानीपत में संत शिरोमणि श्री सेन भगत जी महाराज के नाम से मुख्य भव्य द्वार बनाने की फिजिबिलिटी चैक करवाकर उसे करवाया जाएगा। 

 

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
ऊर्जा मंत्री अनिल विज का एक्शन : विवाहिता को धमकाने पर अंबाला कैंट के महेशनगर थाना स्टाफ को लगाई कड़ी फटकार ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज का कांग्रेस पर तीखा हमला- “रेणुका चौधरी की भौं-भौं अब कांग्रेस की ऑफिशियल भाषा” शीत लहरों के बीच सूरज की किरणों ने ब्रह्मसरोवर पर बिखेरा अपनी सौन्दर्यता का रंग जनता को गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : आरती सिंह राव हरियाणा की जेलों में कौशल विकास पहल और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों होंगे शुरू हरियाणा योग आयोग द्वारा हरियाणा सिविल सचिवालय में करवाया गया योग ब्रेक (वाई ब्रेक)’ डॉ. अरविंद शर्मा ने किया गोहाना चीनी मिल के 25वें पेराई सत्र का शुभारंभ संत-महात्मा और गुरु हमारी अमूल्य धरोहर हैं: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भविष्य की तकनीकी आवश्यकताओं, बदलावों और चुनौतियों को समझते हुए फ्यूचर रेडीनेस की और बढ़ें - मुख्यमंत्री कार्य में अनियमितता के ख़िलाफ़ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का एक्शन, PWD विभाग के XEN निशांत कुमार, SDE पुनीत मित्तल और JE नसीम अहमद को तत्काल किया गया सस्पेंड