कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आज तमिलनाडू से पीएम-किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी की है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी ने देशभर के 9 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 18,000 करोड़ रुपये सीधे भेजे हैं। इनमें से हरियाणा के 15 लाख 81 हजार 908 किसानों के खाते में कुल 316 करोड़ 38 लाख रुपये की राशि भेजी गई है।
श्री श्याम सिंह राणा ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के लाइव कार्यक्रम को यमुनानगर के कृषि विज्ञान केन्द्र, दामला में किसानों के साथ देखा।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यमुनानगर जिला के 58,547 किसानों के खाते में 11.71 करोड़ रुपए आए हैं। यह पीएम-किसान सम्मान निधि केवल एक वित्तीय सहायता नहीं है, बल्कि यह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा हमारे देश के किसानों पर व्यक्त विष्वास का प्रतीक है। इस योजना के माध्यम से किसानों को हर साल तीन किस्तों में 6000 रुपये मिलते हैं, जो प्रधानमंत्री जी की अन्नदाताओं के प्रति प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है।
उन्होंने कहा कि मैं कृषि मंत्री होने के नाते, इस सहयोग के लिए हरियाणा के किसानों की ओर से प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ। इस योजना के कारण किसानों में एक नया आत्मविष्वास और ऊर्जा का संचार हुआ है, जो उन्हें अपनी मेहनत के फल के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान करता है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 2047 तक एक विकसित भारत का सपना देखा है, और इसके लिए चार प्रमुख स्तंभों की पहचान की है-किसान, गरीब, महिलाएं, और युवा। इन स्तंभों के माध्यम से ही हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। इस दृष्टि में किसानों की समृद्धि और उनकी खुशहाली अनिवार्य है।