प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु के कोयंबटूर में आयोजित कार्यक्रम से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त के रूप में देश के 09 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 18 हजार करोड़ रूपये जारी किए। इस दौरान सोनीपत में 21वीं किश्त जारी होने के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
श्री पंवार ने प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि देश का किसान केवल अन्नदाता ही नहीं, बल्कि राष्ट्र की आर्थिक मजबूती का वास्तविक निर्माता है। किसान की मेहनत और समर्पण के कारण ही देश आत्मनिर्भरता की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार किसानों की आय बढ़ाने, कृषि क्षेत्र में आधुनिक तकनीक उपलब्ध करवाने और किसान को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। इस दौरान उपस्थित किसानों ने वर्चुवल माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का अभिभाषण भी सुना।
परंपरागत खेती की सीमाओं से बाहर निकलकर मूल्यवर्धन फसलों और आधुनिक कृषि पद्धतियों की ओर बढ़ाएं कदम
श्री पंवार ने किसानों का आह्वान करते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब किसान परंपरागत खेती की सीमाओं से बाहर निकलकर मूल्यवर्धन फसलों और आधुनिक कृषि पद्धतियों की ओर कदम बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि आज कृषि क्षेत्र में नवाचार, प्रोसेसिंग, पैकेजिंग तथा मार्केट-लिंक्ड फसलों को अपनाना अत्यंत आवश्यक हो गया है। यदि किसान फलों, सब्जियों, औषधीय पौधों, बागवानी और उच्च गुणवत्ता वाली फसलों की ओर रुख करते हैं तो न केवल उनकी आय में कई गुना बढ़ोतरी होगी बल्कि कृषि क्षेत्र भी और अधिक सशक्त बनेगा। उन्होंने कहा कि आज कई राज्य और जिले मूल्यवर्धित खेती अपनाकर आर्थिक रूप से मजबूत हुए हैं और हरियाणा के किसान भी ऐसी उन्नत तकनीकों का उपयोग करके नए अवसर प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने किसानों को प्रेरित किया कि वे सरकारी योजनाओं और प्रशिक्षणों का लाभ उठाकर अपनी कृषि को नई दिशा दें, जिससे आने वाले समय में वे आत्मनिर्भर और समृद्ध बन सकें।
21वीं किस्त के जरिए प्रदेश के 15 लाख 81 हजार 908 किसानों के खातों में जारी हुए 316 करोड़ रुपये
विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को नियमित रूप से आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है, जिससे वे अपनी कृषि आवश्यकताओं को पूरा कर सकें। उन्होंने कहा कि आज 21वीं किस्त के जरिए प्रदेश के 15 लाख 81 हजार 908 किसानों के खातों में 316 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। अब तक केन्द्र सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों को इस योजना के तहत 21 किस्तों के जरिए 07 हजार 233 करोड़ रूपये आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।
किसानों की 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य
श्री पंवार ने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है जो किसानों की 24 फसलों की खरीद एमएसपी पर करता है और फसल खरीदने के 48 घंटे में फसलों के दाम सीधा डीबीटी के माध्यम से किसानों के खातों में जारी किए जाते हैं। 11 साल के कार्यकाल के दौरान हमारी सरकार ने किसानों के खातों में एक लाख 65 हजार करोड़ रुपये उनके फसलों के दाम के रूप में भेजने का कार्य किया है। सरकार की इस पहल से किसानों को सुरक्षा प्रदान की गई है।
किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सरकार ने चलाई अनेक योजनाएं
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत धान की बजाय अन्य फसल उगाने पर सरकार द्वारा 08 हजार प्रति एकड़ के हिसाब से आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है ताकि जल की बचत हो सके। उन्होंने कहा कि फसल खराब होने पर हरियाणा सरकार द्वारा किसानों को 15 हजार रूपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा भी दिया जा रहा है। इसके अलावा पीएम फसल बीमा योजना के तहत हरियाणा के किसानों को पिछले 11 वर्षों में 15 हजार 627 करोड़ की मुआवजा राशि प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में प्राकृतिक खेती को भी बढ़ाया जा रहा है और प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को भी आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है।