हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद कुमार शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार खेती व किसान के उत्थान के लिए लगातार काम कर रही है। सरकार न केवल किसानों के हितों का ख्याल कर रही है बल्कि उनकी आय को बढ़ाने के लिए अनेक योजनाओं को भी लागू किया गया है। इस संबंध में उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री जन औषधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना व प्रधानमंत्री आयुष्मान आदि योजनाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी किसान, गरीब, युवा व महिला इन चार वर्गों को लेकर लगातार नई-नई योजना बनाकर उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का काम कर रहे हैं।
डॉ. अरविंद शर्मा बुधवार को रोहतक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी करने के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि किसानों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के कोयंबटूर में आयोजित कार्यक्रम में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी कर दी है। इस दौरान केंद्र सरकार ने डीबीटी के जरिए देश के करीब 9 करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं। इस योजना का लाभ लेकर किसान खेती-किसानी के समय आने वाली छोटी मोटी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह केवल आर्थिक सहायता नहीं बल्कि हमारे अन्नदाताओं के परिश्रम का सम्मान है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी बार-बार इस बात को दोहराते है कि किसान मजबूत होगा तो देश मजबूत होगा। इसी भावना के साथ किसानों के खातों में सीधी वित्तीय सहायता भेजी जा रही है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार भी केंद्र सरकार के साथ मिलकर किसानों की आय बढ़ाने, खेती को लाभकारी बनाने और आधुनिक तकनीक को खेत तक पहुंचाने में निरंतर कार्य कर रही है। राज्य सरकार द्वारा 24 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों के एक-एक दाने को खरीदने की गारंटी राज्य सरकार ने ली है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने वायदा किया है कि प्रदेश के किसानों को किसी भी मामले में पीछे नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हाल ही में बरसात से हुए नुकसान की भरपाई के लिए स्पेशल गिरदावरी करवाई गई है।