प्राईवेट स्कूल संघ का एक प्रतिनिधिमंडल संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू के नेतृत्व में शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डॉ पवन कुमार शर्मा से मिला और प्राईवेट स्कूलों की मांगो को रखा।
संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने कहा कि संबद्धता फीस के साथ लगाए गए जीएसटी को वापिस लेने, अपार आई डी की अनिवार्यता को समाप्त करने, बोर्ड कक्षाओं में अन्य स्कूलों से आए हुए बच्चों के लिए बोर्ड से अप्रूवल न लेने, बच्चों के नाम सहित अन्य संशोधन कराने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी के काउंटर साइन की शर्त हटाने,जिन गांवों में 10वीं व 12वीं कक्षा के परीक्षा केंद्र हैं, उन गांवों में स्थित मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों का एग्जाम सेंटर भी उसी परीक्षा केंद्र में देने सहित विभिन्न मांगों को प्रमुखता के साथ उठाया गया। बोर्ड चेयरमैन डॉ पवन कुमार शर्मा ने उक्त मांगों को बड़े ही ध्यान से समझा और मौके पर ही अधिकारियों को बुलाकर अपार आईडी की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया और अपने राज्य के अन्य स्कूल से आए हुए बच्चों के लिए अप्रूवल की कोई जरूरत नहीं होगी केवल दूसरे राज्यों से आने बच्चों को ही बोर्ड से अप्रूवल लेनी होगी। उन्होंने संघ की मांग को जायज मानते हुए बच्चो के नाम में संशोधन कराने के लिए बीईओ के काउंटर साइन की शर्त को भी खत्म कर दिया तथा इसके साथ साथ बच्चो की प्रॉब्लम को देखते हुए जिन गांव में दसवीं व बारहवीं का परीक्षा केंद्र है तो मान्यता प्राप्त प्राईवेट स्कूलों का परीक्षा केंद्र भी उसी गांव में किया जाएगा और अन्य मांगो को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू के अलावा प्रदेश सचिव प्रदीप पूनिया,प्रांतीय उप प्रधान प्रशान्त तंवर, सतीश तंवर, जगदीश भैंरो, संदीप सांपला,बीर सिंह, अशोक शर्मा, नरेश, बलबीर वर्मा, प्रदीप, सुरेंद्र, धर्मवीर, पंकज, अखिल, रामलाल, मुकेश, दलबीर, प्रवीण सहित अन्य स्कूल संचालक मौजूद थे।