इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. अभय सिंह चौटाला ने सोमवार को स्वर्गीय आईपीएस वाई. पूरन कुमार के चंडीगढ़ निवास पर जाकर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पी. अमनीत कौर व उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। पूरे परिवार को अश्वस्त किया कि जब तक आपके साथ न्याय नहीं होगा हम आपके न केवल साथ खड़े हैं बल्कि सरकार को इसके लिए मजबूर भी करेंगे की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
स्वर्गीय वाई. पूरन कुमार के परिवार को न्याय दिलाने के लिए पंजाब के राज्यपाल को चंडीगढ़ का प्रशासक होने के नाते इस मामले में तुरंत ठोस कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन भी दिया।
मीडिया से बात करते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि वे स्वर्गीय वाई पूरन कुमार की धर्मपत्नी, उनकी दोनों बेटियों और रिश्तेदारों से मिले हैं और बड़ी हैरानी की बात है कि एक हफ्ता हो गया और इस एक हफ्ते में सरकार सिर्फ लीपापोती करने में लगी हुई है। अब तक कितनी दफा उन्होंने आकर आश्वासन दिया कि हम कार्रवाई करेंगे। मैने मुख्यमंत्री का बयान पढ़ा था जिसमें वो कहा रहे थे कि कोई कितना भी बड़ा आदमी हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। पिछले दस सालों से लगातार वाई. पूरन कुमार अपनी कठिनाईयां सरकार को बता रहे थे। कौन कौन और किस तरह से उन्हें परेशान कर रहा था वो सारी बातें सरकार के सामने रखी। अगर बीजेपी सरकार की नीयत ठीक होती तो उस समय कि जो शिकायतें थी उन पर भी सरकार को संज्ञान लेना चाहिए था। अगर उस समय में कार्रवाई कर ली होती तो आज ये नौबत नहीं आनी थी। जिसके घर से व्यक्ति जाता है उसको पता है कि कितना बड़ा झटका लगता है और क्या दर्द उसमें होता है। मुख्यमंत्री से कहना चाहते हैं कि आपको थोड़ी सी भी लिहाज है तो तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। बीजेपी सरकार इस बात को जानबूझकर टाल रही है। यह पहली बार नहीं है जिससे हरियाणा शर्मसार हुआ है और सत्ता में बैठे लोगों ने दोषियों को बचाने का काम किया है। संदीप सिंह का जो मामला था वो भी हमारे प्रदेश के लिए शर्म की बात थी। आज तो पूरे देश के आईपीएस और आईएएस सभी इस बात को लेकर चिंतित हैं कि कल को सरकार किसी को भी आत्महत्या करने पर मजबूर कर सकती है। अगर इनकी जगह कोई साधारण आदमी होता तो अब तक सरकार पूरे परिवार को उठाकर जेल में बंद कर देते। डीजीपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होती है तो उसको गिरफ्तार भी किया जाना चाहिए।
हलका उचाना में इनेलो की बड़ी मजबूती — जेजेपी को अलविदा कह दर्जनों पदाधिकारी इनेलो पार्टी में हुए शामिल
हलका उचाना में इंडियन नेशनल लोकदल को आज बड़ा जनसमर्थन मिला जब उचाना हलका के दर्जनों पदाधिकारी अपने कार्यकर्ताओं के साथ जेजेपी पार्टी को अलविदा कह प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा और जिला अध्यक्ष विजेन्दर रेडू की अगुवाई में चंडीगढ़ स्थित इनेलो कार्यालय में पार्टी में शामिल हुए। शामिल होने वालों में विकास पार्टी के उम्मीदवार रहे एवं जेजेपी के राज्य कार्यकारिणी के सदस्य रहे भलेराम श्योकंद (उचाना खुर्द), जेजेपी के खेल प्रकोष्ठ के प्रधान रहे धोला पहलवान (खटकड़), राजेंद्र खटकड़ (पूर्व सरपंच खटकड़), शमशेर नफे सिंह (पूर्व सरपंच खटकड़), कुलदीप खटकड़, आशिष खटकड़, राजेंद्र खटकड़, रामकुमार (पूर्व सरपंच खटकड़), सतीन्द्र कुमार (खरक भूरा), शमशेर (करसिंधू), होशियार सिंह मलिक (तारखां), माया सिंह मलिक (तारखां), राममेहर (धनकड़ी), विजय बुल्ला (खेड़ी), सतबीर (दुर्जनपूर), प्रताप (दुर्जनपूर), रामचंद्र (काकड़ोद), सतपाल (काकड़ोद), धर्मबीर (उचाना कलां), बागबीर (उचाना कलां), सुल्तान (खेड़ी मसानिया), शीशन (डरोली खेड़ा), राजेश (खरक भूरा), ऋषिपाल (माण्डी) और सुरेंद्र (काब्रच्छा) सहित अनेक ग्रामीण नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। साथ ही यमुनानगर से निर्माण कपूर भी अपने साथियों चौ. अभय सिंह चौटाला ने सभी को पटका पहना कर पार्टी में शामिल किया और कहा कि सभी को इनेलो पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा।