हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि “लड़कियों को रात में घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए।”
श्री विज ने कहा कि “ममता बनर्जी अपने बयान से खुद यह परिभाषित कर रही हैं कि वे एक कमजोर मुख्यमंत्री हैं। एक महिला होते हुए भी वे अन्य महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में असमर्थ हैं। यह बयान उनकी नाकामी को उजागर करता है।”
श्री विज आज मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने आगे कहा कि “इससे पहले भी कई मौकों पर ममता बनर्जी ने अपनी बेचारगी और प्रशासनिक असमर्थता का परिचय दिया है। ऐसे बयान उनके नेतृत्व की कमजोरी और सरकार की विफलता को दर्शाते हैं।”
कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा अनुशासन समिति गठित किए जाने संबंधी बयान पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “यह कांग्रेस पार्टी का आंतरिक मामला है, इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा।”