Haryana
धारूहेडा में बड़ी राहत : 18 साल बाद हटी हाईटेंशन लाइन, लोगों ने जताया आभार
September 26, 2025 07:27 PM
धारूहेड़ा:
कस्बे के रिहायशी इलाकों से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन बिजली लाइन आखिरकार हटा दी गई है। यह लाइन घरों की छतों के बिल्कुल ऊपर से गुजर रही थी, जिससे क्षेत्रवासी लगातार खतरे के साये में जी रहे थे। लोग छतों पर रोजमर्रा के काम करने तक से डरते थे।
करीब 18 साल से इस समस्या को लेकर कस्बावासी बिजली निगम से लेकर मंत्री तक गुहार लगा रहे थे, लेकिन समाधान नहीं हुआ। जनवरी 2025 में जब ग्रामीणों ने बिजली मंत्री अनिल विज से मुलाकात की, तभी इस दिशा में कागजी कार्यवाही शुरू हुई।
हाल ही में उपमंडल अधिकारी कृष्ण कुमार की पोस्टिंग धारूहेडा में हुई। उन्होंने स्वयं मौके पर स्थिति देखी और आश्वासन दिया कि लाइन हटवाई जाएगी। शुक्रवार को उन्होंने खुद खड़े होकर कार्रवाई कर लाइन को हटवा दिया।
ग्रामीणों ने इस पहल के लिए बिजली मंत्री अनिल विज और एसडीओ कृष्ण कुमार का विशेष धन्यवाद दिया। लोगों का कहना है कि अब उन्हें रोजाना मौत के साए में जीने से राहत मिली है।
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने भी वर्ष 2016 में बिजली निगम को पत्र लिखकर इस लाइन को हटाने की सिफारिश की थी, लेकिन तब मामला अधर में लटक गया था। अब जाकर कस्बे के लोगों को इस लंबे संघर्ष से मुक्ति मिली है।

