मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना का किया शुभारंभ
आज का दिन कई षुभ अवसर लेकर आया,नवरात्रों की पावन वेला के साथ साथ आज अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती
इस योजना को पारदर्शी ढंग से लागू करने के लिए ‘दीनदयाल लाडो लक्ष्मी ऐप’ भी लांच किया गया
टोल फ्री नंबर 18001802231 या हेल्पलाइन नम्बर 01724880500 से भी सहायता ले पाएंगी लाभार्थी
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का नाम राष्ट्रवादी भावना जगाने वाले 20वीं सदी के बड़े विचारकों में
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का मानना था कि अंतिम पायदान पर खडे़ व्यक्ति के विकास से ही देश का विकास होगा
हमने विधानसभा चुनाव के संकल्प पत्र में महिलाओं को हर माह 2100 रुपये देने का वादा किया था
आज हमने दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना शुरू करके अपने संकल्प पत्र के 217 संकल्पों में से 42वां संकल्प पूरा किया
इस साल के अंत तक 90 संकल्प पूरे कर लिये जाएंगे
इस योजना का लाभ 23 साल से 60 साल की आयु की उन विवाहित व अविवाहित बहनों को मिलेगा, जिनके परिवार की सालाना आय 1 लाख रुपये तक
2100 रुपये मासिक आर्थिक सहायता लाभार्थी के बैंक खातों में नवंबर माह से ही मिलनी शुरू होगी
एक परिवार की कितनी ही महिलाएं पात्र हों, सभी को इस योजना का लाभ मिलेगा
प्रदेश की लगभग 20 लाख माताओं बहनों को इसका लाभ मिलेगा
जो महिलाएं 25 सितम्बर तक इस योजना के लिए पात्र हैं, वे आज से ही कर सकती हैं आवेदन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संसद और विधानसभाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था नारी शक्ति के लिए की
गत 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री जी ने अपने जन्म दिवस पर ‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान’ और ‘8वें पोषण माह‘ का शुभारंभ किया
प्रधानमंत्री जी ने आपको सशक्त करने के लिए ‘ड्रोन दीदी और लखपति दीदी योजनाएं भी शुरू की
हरियाणा में गरीब बहनों को अपनी रसोई चलाने के लिए हर महीने केवल 500 रुपये में दिया जा रहा है गैस सिलेंडर
एक-तिहाई राशन डिपो महिलाओं को देने का प्रावधान किया गया
‘अटल किसान मजदूर कैंटीन’ व वीटा बिक्री केन्द्रों का संचालन भी महिलाओं को सौंपा गया
बहन-बेटियों को उच्च शिक्षा देने के लिए प्रदेश में खोले गये 80 कालेजों में से 30 लड़कियों के
हमने पोस्ट ग्रेजुएशन तक लड़कियों को मुफ्त शिक्षा देने की व्यवस्था की
इस समय प्रदेश में 572 आंगनवाड़ी एवं क्रेच और 273 स्टैण्डलोन क्रेच ऑपरेशनल
महिलाओं के विरुद्ध अपराधों से निपटने के लिए प्रदेश में 33 महिला पुलिस थाने स्थापित किये गये