Friday, August 22, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
हरियाणा ने हिसार में विश्वस्तरीय एकीकृत विनिर्माण क्लस्टर के लिए एनआईसीडीआईटी के साथ किया समझौताएमडीयू के सीडीओई में एडमिशन के लिए आवेदन की तारीख 15 सितंबर तक बढ़ी23 अगस्त को फतेहाबाद जिले की गौशालाओं को अनुदान राशि के चेक वितरित करेंगे मुख्यमंत्रीनायब सरकार अंत्योदय के लिए प्रतिबद्ध: श्याम सिंह राणाअंबाला छावनी से चण्डीगढ़ के बीच एक नई यात्री रेलगाड़ी चलाने के लिए फिजिबिलिटी जांच कराई जाएगी - ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विजविपक्ष के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी आज दाखिल करेंगे अपना नामांकन पत्रमनीषा का अंतिम संस्कार हुआअहमदाबाद: स्कूल में छात्र ने चाकू घोंपकर 10वीं के स्टूडेंट की ले ली जान, भारी बवाल और तोड़फोड़ .
 
Haryana

हरियाणा ने हिसार में विश्वस्तरीय एकीकृत विनिर्माण क्लस्टर के लिए एनआईसीडीआईटी के साथ किया समझौता

August 21, 2025 07:40 PM

हरियाणा सरकार ने अमृतसर–कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (AKIC) पहल के तहत हिसार में एकीकृत विनिर्माण क्लस्टर विकसित करने के लिए नेशनल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डेवलपमेंट एंड इम्प्लीमेंटेशन ट्रस्ट (NICDIT) के साथ स्टेट सपोर्ट एग्रीमेंट और शेयरहोल्डर एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए। यह प्रदेश के औद्योगिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

 

हिसार में 2,988 एकड़ क्षेत्र में विकसित हो रहा एकीकृत विनिर्माण क्लस्टर, हाल ही में जनता को समर्पित किये गए  महाराजा अग्रसेन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के समीप स्थित है। 4,680 करोड़ रुपये की परियोजना लागत और 32,417 करोड़ रुपये की निवेश क्षमता वाले इस क्लस्टर से 1.25 लाख से अधिक रोजगार अवसर उत्पन्न होने की संभावना है। ईस्टर्न एंड वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कोर्रिडोर्स के बीच बीच स्थित यह परियोजना NH-52, NH-09, रेल नेटवर्क तथा प्रमुख लॉजिस्टिक केंद्रों से उत्कृष्ट कनेक्टिविटी के कारण निवेशकों के लिए एक आकर्षक गंतव्य साबित होगी।

 

आईएमसी हिसार औद्योगिक विकास और निवेश प्रवाह को गति देने वाला एक महत्त्वपूर्ण उत्प्रेरक सिद्ध होगा, जिससे उत्तर भारत में हरियाणा की पहचान एक अग्रणी औद्योगिक केंद्र के रूप में और सुदृढ़ होगी। व्यवसाय-अनुकूल वातावरण के माध्यम से यह परियोजना घरेलू एवं वैश्विक निवेशकों को आकर्षित करेगी, ‘मेक इन इंडिया’ पहल को बल देगी और भारत को वैश्विक विनिर्माण शक्ति के रूप में स्थापित करने में योगदान करेगी।

 

इन समझौतों पर हस्ताक्षर भारत सरकार और हरियाणा सरकार की साझा दृष्टि को प्रदर्शित करते हैं, जिसमें विश्वस्तरीय औद्योगिक अवसंरचना का विकास, बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन और राज्य के युवाओं के लिए सतत अवसर उपलब्ध कराना शामिल है। यह सहयोग हिसार को एक जीवंत औद्योगिक एवं आर्थिक केंद्र में बदलने के साथ-साथ हरियाणा को निवेशकों के लिए एक पसंदीदा गंतव्य बनाने और राज्य की औद्योगिक प्रगति को नई गति देने में सहायक होगा।

 

इन समझौतों पर एनआईसीडीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक श्री रजत कुमार सैनी, हरियाणा सरकार की नागरिक उड्डयन विभाग की आयुक्त एवं सचिव श्रीमती अमनीत पी. कुमार तथा हरियाणा एयरपोर्ट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन  के प्रबंध निदेशक श्री नरहरि सिंह बांगड़ ने हस्ताक्षर किए।

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
एमडीयू के सीडीओई में एडमिशन के लिए आवेदन की तारीख 15 सितंबर तक बढ़ी 23 अगस्त को फतेहाबाद जिले की गौशालाओं को अनुदान राशि के चेक वितरित करेंगे मुख्यमंत्री नायब सरकार अंत्योदय के लिए प्रतिबद्ध: श्याम सिंह राणा अंबाला छावनी से चण्डीगढ़ के बीच एक नई यात्री रेलगाड़ी चलाने के लिए फिजिबिलिटी जांच कराई जाएगी - ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज मनीषा का अंतिम संस्कार हुआ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मनीषा केस को CBI को सौंपने की करी घोषणा , मनीषा और उनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए प्रदेश सरकार कर रही है पारदर्शिता के साथ कार्य- मुख्यमंत्री परिवार की मांग पर मामले की CBI जांच कराकर किया जाएगा पूरा न्याय- मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार का कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला , हड़ताल की अवधि को माना अर्जित अवकाश
. एंड, देन आई चूस नोट टू डाई!' पुस्तक जीवन के लिए आत्म-प्रेरणात्मकः प्रो.(डॉ.) देविन्द्र सिंह, कुलपति।
गुरुग्राम में नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए एक्शन में हरियाणा सरकार बाबा गैबी साहिब मंदिर में करीब एक करोड़ रूपये की लागत से नवनिर्मित लंगर हॉल का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन