Saturday, July 26, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से पार्लियामेंट मुलाकात कीउपराष्ट्रपति चुनाव का शिड्यूल अगले सप्ताह घोषित होने की संभावनादिल्ली में किसान मजदूर मोर्चा की बैठक हुई, 6 राज्यों के किसान नेता शामिल हुएउदयपुर फाइल्स' की रिलीज का रास्ता साफ, सुप्रीम कोर्ट ने रोक से किया इनकारबिहार विधानसभा के अंतिम सत्र का समापन 'बिहार गीत' के साथ हुआमुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने की किसानों से मुलाकातशहीद आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत - मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनीप्रदेश में जल्द निकाली जाएगी पुलिस भर्ती- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
 
Haryana

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने की किसानों से मुलाकात

July 24, 2025 05:46 PM

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने वीरवार को दादरी स्थित विश्राम गृह में क्षेत्र के किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से भेंट की। यह बैठक सकारात्मक वातावरण में सम्पन्न हुई। किसानों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जहां अधिकांश नेता केवल औपचारिकताएं निभाते हैं, वहीं मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने अत्यंत शालीनता के साथ उनकी समस्याएं सुनीं। किसानों ने मुख्यमंत्री से हुई बातचीत के प्रति संतोष प्रकट करते हुए सभी प्रमुख मुद्दों पर सहमति जताई।

 

बैठक के दौरान किसानों द्वारा फसलों के बकाया मुआवजे से संबंधित जानकारी साझा की गई, जिस पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि इस संबंध में शीघ्र ही वरिष्ठ अधिकारियों से मंत्रणा कर समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि संबंधित वरिष्ठ अधिकारी स्वयं किसान संगठनों से संवाद स्थापित करेंगे।

 

मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रदेश में किसानों के लिए यूरिया और डीएपी की कोई कमी नहीं है, इसलिए आवश्यक मात्रा से अधिक उर्वरक की खरीद न की जाए। उन्होंने कहा कि कई बार किसान आवश्यकता से अधिक उर्वरकों का प्रयोग कर लेते हैं, जिससे खेत की सेहत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और इसका असर सभी पर पड़ता है।

 

खाप प्रतिनिधियों से भी मुख्यमंत्री ने की बातचीत

 

सांगवान, फौगाट सहित जिले की प्रमुख खापों के प्रतिनिधियों ने भी मुख्यमंत्री से भेंट की और विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में जींद में आयोजित बैठक में प्रदेश की सभी खापों ने नशा विरोधी अभियान में सहयोग एवं समर्थन देने पर सहमति जताई है। उन्होंने कहा कि अब खाप प्रतिनिधियों से आग्रह है कि समाज में माता-पिता को प्रेरित करें कि वे अपने बच्चों के साथ अधिक समय बिताएं, यह जानने की कोशिश करें कि उनके बच्चे कहां जा रहे हैं, क्या कर रहे हैं और किस संगत में हैं। यदि समय रहते बच्चों पर ध्यान न दिया जाये  तो वे गलत संगति में पड़ सकते हैं और नशे जैसी गंभीर समस्याओं का शिकार हो सकते हैं। अतः आवश्यक है कि माता-पिता समय रहते बच्चों को मार्गदर्शन दें ।

 

इस अवसर पर विधायक सुनील सतपाल सांगवान व उमेद पातुवास भी मौजूद रहे।

 

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
शहीद आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत - मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी प्रदेश में जल्द निकाली जाएगी पुलिस भर्ती- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए खोला घोषणाओं का पिटारा
हरियाणा सरकार ने 7 आईएएस अधिकारियों का किया तबादला
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नवीनीकृत नेचर कैंप थापली का किया लोकार्पण,नवनिर्मित इको- कुटीर का भी किया उद्घाटन,कालका से कलेसर तक एडवेंचर ट्रैक हुआ शुरू, मुख्यमंत्री ने ट्रैकिंग के लिए समूह को झंडी दिखाकर किया रवाना,थापली में पंचकर्म सेंटर का जायजा लेकर मौजूद सुविधाओं का भी लिया जायजा
शिवरात्रि के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने संत कबीर कुटीर में किया जलाभिषेक , भगवान शिव से प्रदेश एवं प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की करी कामना
हरियाणा सरकार प्रदेश में प्रदूषणमुक्त यातायात को बढावा/प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्ध - परिवहन मंत्री श्री अनिल विज पंचकूला के शहरी विकास को नई गति दे रहा है पीएमडीए, स्वच्छता, सड़कों व आधारभूत ढांचे पर फोकस – सीईओ के मकरंद पांडुरंग मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सीईटी परीक्षा की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों की व्यवस्थाओं की करी गहन समीक्षा
हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने अशीम घोष को राज्यपाल की दिलवाई शपथ,हरियाणा प्रदेश के 19वें राज्यपाल बने अशीम घोष