Friday, July 18, 2025
Follow us on
 
Haryana

कमजोर व वंचित वर्ग के हितों की रक्षक बनी नायब सरकार : कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा

July 16, 2025 08:29 PM

हरियाणा के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि वर्तमान सरकार ने हर वर्ग को उसका अधिकार देने का काम किया है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने समाज के कमजोर व वंचित वर्ग लोगों को उनके अधिकार देने का काम किया है।

कैबिनेट मंत्री श्री गंगवा बुधवार को रोहतक के सैन समाज चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गांव पहरावर में आयोजित सूर्य कवि बाजे भगत जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।

श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र व मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में राज्य सरकार समाज के अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग व वंचित समाज के लोगों की चिंता करके उनके उत्थान में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने मेरिट के आधार पर नौकरियां देने का निर्णय लेकर ऐतिहासिक कार्य किया है। परिणाम स्वरूप समाज के हर वर्ग को इसका फायदा हुआ, बिना पर्ची—बिना खर्ची के बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिला।

कैबिनेट मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में पिछड़े वर्ग के साथ लगातार अन्याय होता आया है। योग्य उम्मीदवारों को नौकरियों से वंचित कर दिया जाता था, क्योंकि समाज के इस वर्ग के पास न तो पैसे थे और न ही सिफारिश। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं आरक्षित पदों को यह कहकर रिक्त छोड़ दिया जाता था कि इन पदों पर योग्य उम्मीदवार नहीं मिले और बाद में पीछे के दरवाजे से इन पदों को भर दिया जाता था।

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने नौकरियों के बैकलॉग पूरा करने की बात कही है। प्रदेश की नायब सरकार ने समाज के गरीब और वंचित वर्ग के लोगों के लिए अनेक योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित किया है।

महापुरुषों की जयंती सरकारी स्तर पर मनाई जा रही

कैबिनेट मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि सरकार द्वारा सभी महापुरुषों की जयंती सरकारी स्तर पर मनाई जा रही है। इन महापुरुषों के विचारों को समाज में प्रसारित किया जा रहा है और सरकार भी उनकी विचारधारा के अनुरूप जन कल्याण में लगी हुई है।

श्री रणबीर गंगवा ने कार्यक्रम में मौजूद कलाकारों से सूर्य कवि बाजे भगत से प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए कहा कि कलाकार मनोरंजन के साथ-साथ शिक्षाप्रद संदेश समाज में अवश्य दें। उन्होंने कहा कि सूर्य कवि बाजे भगत ने हमेशा ही संस्कार, संस्कृति व धर्म को अपने शब्दों में प्रयोग कर समाज के सामने रखा था। कैबिनेट मंत्री ने भवन निर्माण कार्य के लिए ट्रस्ट को 11 लाख रुपए की अनुदान राशि देने की घोषणा की।

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
अव्यवस्थाओं की मार झेलता बलदेव नगर चौक: मास्टर महेंद्र वैद
राज्य-चिह्न का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई: डॉ. सुमिता मिश्रा
देवेन्द्र सिंह बने शहरी विकास सलाहकार हरियाणा ने बढ़ाई 100 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की गति किसानों को नहीं आने दी जाएगी खाद की दिक्कत: श्याम सिंह राणा वन अर्थ-वन फैमिली-वन फ्यूचर के सिद्धांत का प्रमाण है साउथेम्प्टन विश्वविद्यालय कैंपस - मुख्यमंत्री चंडीगढ़: नाबार्ड के 44वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में पहुंचे सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा , होटल ललित में हो रहा है कार्यक्रम का आयोजन कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने प्रदर्शनी का किया अवलोकन
1 अगस्त को होगी हरियाणा कैबिनेट की बैठक,हरियाणा कैबिनेट की बैठक हरियाणा सचिवालय में सुबह 11:00 होगी
हरियाणा में CET अभ्यर्थियों के लिए फ्री यात्रा का ऐलान, शटल बस सेवा भी मिलेगी, महिला अभ्यर्थी के साथ एक सदस्य को भी सुविधा चंडीगढ़:आज मनाया जाएगा नाबार्ड का 44वां स्थापना दिवस , सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा होंगे मुख्यातिथि, सुबह 11 बजे चंडीगढ़ के होटल ललित में होगा स्थापना दिवस समारोह