हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को गुरुग्राम में साउथेम्प्टन विश्वविद्यालय कैंपस का उद्घाटन किया और विश्वविद्यालय का अवलोकन भी किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि देश की राष्ट्रीय शिक्षा नीति की दूरदर्शिता के साथ ही वन अर्थ-वन फैमिली-वन फ्यूचर के सिद्धांत पर अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के रूप में गुरुग्राम में साउथेम्प्टन विश्वविद्यालय कैंपस की स्थापना भारत में उच्च शिक्षा के मानकों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का सशक्त माध्यम है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हरियाणा बेहतरीन इन्फ्रास्ट्रक्चर की उपलब्धता के साथ विदेशी निवेशकों की पहली पसंद बनता जा रहा है। उन्होंने खुशी जताई कि यूनिवर्सिटी ऑफ साउथेम्प्टन, जो विश्व के शीर्ष 100 विश्वविद्यालयों में से एक है, आज हरियाणा के गुरुग्राम में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है। यह भारत और इंगलैंड के बीच शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ते सहयोग का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आज का दिन शिक्षा परिदृश्य में स्वर्णिम अध्याय जोड़ने वाला है, क्योंकि यह केवल एक यह केवल एक विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन नहीं है, बल्कि यह भारत के भविष्य, हमारे युवाओं के सपनों और 'विकसित भारत 2047' के संकल्प को साकार करने की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है।
प्रधानमंत्री के वसुधैव कुटुम्बकम् के सिद्धांत पर मोहर है कैम्पस
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की नई शिक्षा नीति के तहत, पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय को भारत में एक पूर्ण परिसर स्थापित करने के लिए यूजीसी द्वारा मान्यता प्रदान की गई है। यह विश्वविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति की दूरदर्शिता का प्रत्यक्ष प्रमाण होने के साथ-साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के वसुधैव कुटुम्बकम् के सिद्धांत पर भी मोहर है। उन्होंने बताया कि यह परिसर देश की युवा शक्ति के लिए अवसरों का एक नया द्वार खोल रहा है। इस विश्वविद्यालय में इंगलैंड जैसी उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और अनुभव मिलेगा। वहीं प्रतिष्ठित डिग्री प्राप्त होगी, जो वैश्विक स्तर पर मान्य होगी। इसके अतिरिक्त, इस कैम्पस में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को इंगलैंड में एक सेमेस्टर या एक साल के लिए अध्ययन करने का विकल्प भी मिलेगा। यह एक अनूठा अवसर है जो हमारी युवा शक्ति को वैश्विक दृष्टिकोण प्रदान करेगा।
शिक्षा का वैश्विक हब बन रहा हरियाणा
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि यूनिवर्सिटी ऑफ साउथेम्प्टन का यह परिसर हरियाणा को शिक्षा का वैश्विक हब बनाने में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य हरियाणा को एक ऐसा कौशल हब बनाना है, जहां हमारे युवा न केवल रोजगार पाने वाले हों, बल्कि रोजगार देने वाले बनें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को वर्ष 2040 तक लागू करने का विजन रखा है। उनके इस विजन को साकार करने के लिए पर्याप्त संख्या में विश्व स्तरीय शिक्षण संस्थानों का होना जरूरी है। ऐसे में हमें गर्व है कि हरियाणा में ऐसे अनेक संस्थान खुल चुके हैं। प्रदेश में कुल 57 राजकीय व निजी विश्वविद्यालय हैं। इनमें से 14 विश्वविद्यालय पिछले करीब साढ़े 10 साल के कार्यकाल में खोले गए हैं। आज हरियाणा में हर 20 किलोमीटर के दायरे में एक कॉलेज खोलने का भी लक्ष्य रखा गया है। राज्य में इस समय कुल 185 राजकीय महाविद्यालय हैं। इनमें से 80 कॉलेज पिछले साढ़े 10 वर्षों में खोले गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में उद्यमिता को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसलिए प्रदेश में विद्यार्थियों को स्टार्ट-अप के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
भारत की विश्वविद्यालयों की वैश्विक रैंकिंग में हो रहा निरंतर सुधार
केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टिता और नेतृत्व के चलते भारत की उच्च शिक्षा व्यवस्था में ऐतिहासिक परिवर्तन हो रहा है। उन्होंने बताया कि विश्व की प्रतिष्ठित क्वाक्वेरेली साइमंड्स (क्यूएस) रैंकिंग में भारतीय विश्वविद्यालयों की उपस्थिति में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 में क्यूएस रैंकिंग में केवल 11 भारतीय विश्वविद्यालय शामिल थे जबकि वर्तमान में यह संख्या बढ़कर 54 तक पहुँच गई है। यह परिवर्तन भारतीय शिक्षा प्रणाली की गुणवत्ता, नवाचार और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ते विश्वास को दर्शाता है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने और युवाओं को विश्वस्तरीय शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने वैश्विक स्तर की 17 प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज को भारत में अपने पूर्ण कैंपस स्थापित करने की अनुमति दी है। इनमें से तीन यूनिवर्सिटीज में शैक्षणिक सत्र आरंभ हो चुका है। शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि देश में आने वाली इन अंतरराष्ट्रीय स्तर की यूनिवर्सिटीज को एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) सहित देश की प्रमुख मेट्रो सिटीज में खोला जाएगा, ताकि देश के अधिक से अधिक युवाओं को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने आह्वान किया कि विश्वबन्धु बनकर एक साथ जीवन में सभी आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी बधाई के पात्र हैं जो मित्रता पूर्ण व्यवहार के साथ बेहतर माहौल प्रदान कर रहे हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारत में ब्रिटेन की उच्चायुक्त लिंडी कैमेरून ने कहा कि इंग्लैंड की प्रतिष्ठित साउथेम्प्टन यूनिवर्सिटी के पूर्ण परिसर का हरियाणा में शुभारंभ इस बात का प्रमाण है कि शिक्षा के क्षेत्र में साझेदारी को आधुनिक भारत और आधुनिक ब्रिटेन एक सकारात्मक व सार्थक दिशा में आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस पहल से स्थानीय विद्यार्थियों को अब अपने ही देश में वैश्विक स्तर की ब्रिटिश शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा, जिससे उन्हें अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता की शिक्षा सुलभ होगी और विदेश जाकर अध्ययन करने की आवश्यकता भी कम होगी।
यह कोर्स होंगे साउथेम्प्टन विश्वविद्यालय कैंपस में
गौरतलब है कि वर्तमान में, साउथेम्प्टन विश्वविद्यालय कैंपस में चार स्नातक और दो स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। इनमें बी.एस.सी. बिजनेस मैनेजमेंट, बी.एस.सी. अकाउंटिंग एंड फाइनेंस, बी.एस.सी. कंप्यूटर साइंस, बी.एस.सी. इकोनॉमिक्स, एम. एस.सी. फाइनेंस और एम.एस.सी. इंटरनेशनल मैनेजमेंट शामिल हैं।
उद्घाटन समारोह में उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह, यूजीसी चेयरमैन विनीत जोशी, साउथेम्प्टन विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर लार्ड पटेल, साउथेम्प्टन विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट मार्क्स स्मिथ, विधायक श्रीमती बिमला चौधरी, श्री मुकेश शर्मा, श्री तेजपाल तंवर, मुख्यमंत्री के मीडिया एडवाइजर श्री राजीव जेटली, विदेश सहयोग विभाग के सलाहकार श्री पवन चौधरी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।