Friday, July 18, 2025
Follow us on
 
Haryana

किसानों को नहीं आने दी जाएगी खाद की दिक्कत: श्याम सिंह राणा

July 16, 2025 08:28 PM

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार हमेशा किसान हितैषी रही है और उनका भी यही प्रयास रहा है कि किसानों को खाद इत्यादि में किसी प्रकार की दिक्कत न आए। वे आज यमुनानगर में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि वे किसानों से बातचीत करते रहते हैं और जहां पर खाद आदि की जरूरत होती है तो वे प्रशासन के अधिकारियों को किसानों के लिए उपलब्ध करवाने के निर्देश भी देते रहते हैं। प्रदेश में वर्तमान में खाद की कोई कमी नहीं है।

श्री  राणा ने बताया कि डीएपी खाद विदेश से आयात किया जाता है और प्रतिदिन ट्रेन के माध्यम से प्रदेश में विभिन्न जिलों में डीएपी के साथ-साथ यूरिया खाद वितरित किया जाता है। उन्होंने बताया कि खाद की डिमांड को देखते हुए सोसाइटियों एवं प्राइवेट खाद एजेंसियों पर खाद का स्टॉक भी रखना पड़ता है ताकि जब भी किसानों को खाद की जरूरत पड़ती है तो आसानी से किसानों को खाद उपलब्ध करवाया जा सकेे। उन्होंने बताया कि आज 16 जुलाई को डीएपी खाद ट्रेन से रोहतक में आई है, जहां से डीएपी खाद झज्जर, पलवल, गुरूग्राम, फरीदाबाद व मेवात में वितरित किया जाएगा। इसी प्रकार 17 जुलाई को हिसार में ट्रेन के माध्यम से खाद पहुंचाया जाएगा जहां से यह खाद फतेहाबाद, भिवानी, सिरसा तथा 18 को करनाल, पानीपत, सोनीपत, यमुनानगर, अम्बाला, कुरुक्षेत्र में वितरित किया जाएगा।

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने बताया कि सरकार द्वारा पहले सोसाइटी में 40 प्रतिशत खाद दिया जाता था और 60 प्रतिशत प्राईवेट खाद एजेंसियों को दिया जाता था, लेकिन अब सरकार ने सोसाइटीज में यह अनुपात को बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया है ताकि गांव के किसान को खाद के लिए बाहर न जाना पड़े। उन्होंने बताया कि यदि कोई किसान सोसाइटी से खाद लेगा और वह खाद के पैसे को 6 महीने के अन्दर-अन्दर वापिस करता है, तो उस किसान से खाद की रकम का कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा।

उन्होंने पत्रकारों द्वारा खाद की कालाबाजारी पर पूछे गए प्रश्न का जवाब देते हुए बताया कि सरकार की खाद की होने वाली कालाबाजारी पर कड़ी नजर रहती है और अगर कोई कालाबाजारी करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही भी की जाती है।

उन्होंने कहा कि कुछ दिनों के बाद ऑनलाइन खाद की बिक्री शुरू हो जाएगी और किसान कहीं से भी खाद प्राप्त कर सकता है। किसान द्वारा पोर्टल पर दी गई जमीन के हिसाब से खाद उपलब्ध करवाया जाएगा।

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने बताया कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने किसानों की आय को बढ़ाने के लिए कृषि क्षेत्र में अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ किसानों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को खाद-बीज इत्यादि में किसी भी प्रकार की दिक्कत  नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों का हित हमारे लिए सर्वोपरि हैं।

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
अव्यवस्थाओं की मार झेलता बलदेव नगर चौक: मास्टर महेंद्र वैद
राज्य-चिह्न का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई: डॉ. सुमिता मिश्रा
देवेन्द्र सिंह बने शहरी विकास सलाहकार हरियाणा ने बढ़ाई 100 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की गति कमजोर व वंचित वर्ग के हितों की रक्षक बनी नायब सरकार : कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा वन अर्थ-वन फैमिली-वन फ्यूचर के सिद्धांत का प्रमाण है साउथेम्प्टन विश्वविद्यालय कैंपस - मुख्यमंत्री चंडीगढ़: नाबार्ड के 44वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में पहुंचे सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा , होटल ललित में हो रहा है कार्यक्रम का आयोजन कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने प्रदर्शनी का किया अवलोकन
1 अगस्त को होगी हरियाणा कैबिनेट की बैठक,हरियाणा कैबिनेट की बैठक हरियाणा सचिवालय में सुबह 11:00 होगी
हरियाणा में CET अभ्यर्थियों के लिए फ्री यात्रा का ऐलान, शटल बस सेवा भी मिलेगी, महिला अभ्यर्थी के साथ एक सदस्य को भी सुविधा चंडीगढ़:आज मनाया जाएगा नाबार्ड का 44वां स्थापना दिवस , सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा होंगे मुख्यातिथि, सुबह 11 बजे चंडीगढ़ के होटल ललित में होगा स्थापना दिवस समारोह