आप सभी का आज की बेस्ट कॉन्फ्रेंस में स्वागत करता हूं और आप सबको जैसा जानकारी भी है और पहले भी इस विषय की चर्चा हुई थी जो तीन और चार तारीख को हरियाणा की भूमि पर देश का पहला ऐसा आयोजन जो कि लोकसभा द्वारा विधायिका द्वारा इसका आयोजन किया गया और सफलतापूर्वक हरियाणा विधानसभा Loksabha ke mananiy speaker Shri Om Birla और हरियाणा राज्य के लिए भी एक गव का विषय था कि ऐसा ऐतिहासिक सम्मेलन एक ऐसी ऐतिहासिक पहल वह हरियाणा से हुई इस सम्मेलन में लगभग 450 डेलिगेट्स पूरे देश भर से शामिल हुए जिसमें विभिन्न प्रदेशों के अलग-अलग नगर निगम नगर निकाय उनके मेयर उनके चेयरपर्सन और साथ में हरियाणा प्रदेश के लगभग 55 विधायक उसमें शामिल हुए जिसमें मंत्रीगण भी शामिल है लगभग 10 सांसद 10 सांसदों ने इसमें हिस्सा लिया और मुख्य रूप से जो इसका इनॉग्रल सेशन था जो इसका शुभारंभ था उसे सत्र में माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी और साथ में हरियाणा के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी उसमें शामिल रहे हरियाणा सरकार के कई मंत्री गण उसमें शामिल रहे अन्य सत्रों में जो प्रमुख लोग शामिल हुए उनमें माननीय केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल जी जिनका यह विभाग भी है केंद्र में और एक अच्छा मार्गदर्शन उनसे इस विषय पर मिला जहां एक और विधायिका को लेकर किस प्रकार से जो छोटी विदाई संस्थाएं हैं उनको अपना काम करना चाहिए यह चर्चा लोकसभा द्वारा और ऐसे जो एक्सपोर्ट्स जो हमारे सीनियर लेजिस्लेटर जिसमें माननीय लोकसभा अध्यक्ष माननीय डिप्टी चेयरमैन राज्यसभा उन्होंने सभी डेलिगेट्स का मार्गदर्शन किया वहीं शहरी निकाय और बेहतर काम कैसे कर सकते हैं उसे नाते से मनोहर लाल जी जो इस विभाग के केंद्र के मंत्री हैं उनका बहुत अच्छा मार्गदर्शन देश भर से आए हुए सभी डेडीकेटेड को मिला और साथ ही कैलाश विजयवर्गीय जी जो की अर्बन लोकल मिनिस्टर मध्य प्रदेश के हैं जो स्वयं भी इससे पहले मेयर भी रह चुके हैं उनका मार्गदर्शन मिला और हमारे अर्पण लोकल बॉडी मिनिस्टर विपुल गोयल जी वह भी कार्यक्रम के अंदर उपस्थित रहे उनका भी मार्गदर्शन मिला है और उसके साथ-साथ हमारे दूसरे के माननीय केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह वॉइस में शामिल रहे साथ ही हरियाणा के माननीय राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय जी उनके समापन सत्र में उनका मार्गदर्शन डिप्टी अध्यक्ष
इस पूरे सम्मेलन में पूरा समय उपस्थित रहे इससे सम्मेलन का उद्देश्य जैसे पूर्व में भी चर्चा हुई थी कि देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का एक विजन है की 2047 तक हमारा देश विकसित राष्ट्र हो और यह तभी संभव है जब हमारी विधायिकाएं हमारा लोकतंत्र मजबूत हो और हमारी विधायिकाएं वह सही तरीके से एक्टिवली अपना कार्य करें और उनका यह सोचना है की एक देश एक विधायिका सभी विधानमंडल चाहे वह पार्लियामेंट है चाहे वह सभी राज्यों के विधान मंडल है वह सभी एक प्लेटफार्म पर हूं जिसके ऊपर पार्लियामेंट कम कर रहा है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देते हुए इस प्रकार के प्लेटफार्म को बनाया जा रहा है जिसमें सभी विधानमंडल और देश की पार्लियामेंट वह एक प्लेटफार्म पर सभीराज्यों में यह उद्देश्य भी है कि पार्लियामेंट और राज्यों के विधान मंडलों के साथ-साथ जितनी छोटी विदाई संस्थाएं हैं जो हमारे 3 टियर सिस्टम है वह सभी विदाई संस्थाएं भी प्रभावी रूप से कार्य करें सशक्त हो चाहे उसके अंदर नगर निकाय है या उसके अंदर पंचायती राज है या उसके अंदर सहकारिता को भी उसे नाते से देखते हैं क्योंकि लोकतंत्र में जो मूल रूप से अगर हम देखें तो चर्चा संवाद जो हमारे लोकतंत्र की आत्मा है और हमारी संस्कृति का एक मैं कहूंगा कि एक प्रमुख यह हिस्सा भी है और आज तक हमने यह देखा है कि गांव जो की सबसे छोटी इकाई होती है वहां पर पंचायत का सिस्टम बहुत पुराना है वहां पर भी गांव के कुछ प्रमुख लोग जब पंचायत का गठन भी नहीं हुआ था उसे समय में भी हमारे जो पूर्वज है हमारे जो बुजुर्ग है वह गांव में ऐसे बैठकर समूह में चर्चा करके गांव के बड़े-बड़े मसलों का हल किया करते थे और वह प्रथम आज भी जारी देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का यह सूचना है की चर्चा जितनी सार्थक होगी संवाद जितना बढ़ेगा विशेष रूप से विदाई संस्थाएं सही प्रक्रियाओं को अपनाते हुए जितना चर्चा करेंगे उतने ही अच्छे समाधान होंगे उतरे अच्छे समाधान निकालेंगे और अच्छे निर्णय लिए जाएंगे सम्मेलन ऐतिहासिक है क्योंकि उसे दिशा में यह पहला कदम लोकसभा विधायकों द्वारा उठाया गया है और इसमें शुरुआत में नगर निकायों को इसमें यह शुरू में इंवॉल्व किया गया है आने वाले समय में बाकी की जो विदाई संस्थाएं हैं चाहे वह पंचायती राज है या अन्य इस प्रकार के समूह चाहे उसमें महिलाओं का समूह है सेल्फ ग्रुप से जो की बैठकर निर्णय करती है चर्चा करती हैं और चर्चा करके अपनी प्लानिंग करती है कि किस प्रकार से सेल्फ हेल्प ग्रुपवह एक आमद का जरिया बने और महिलाओं के आवेदन बड़े महिलाओं के अंदर बढ़ने से परिवार की आमदनी बढ़ती है और जितना महिला वर्ग आर्थिक रूप से मजबूत होगा उतना ही समाज मजबूत होगा तो उसे नाश्ते से विधायिका की जानकारी समाज के हर वर्ग में जाए उसके लिए हम आने वाले समय में महिलाओं के भी सम्मेलन करेंगे युवाओं के भी सम्मेलन करेंगे युवाओं में मुख्य रूप से जो स्टूडेंट है छात्र है उनको इसमें इंवॉल्व किया जाएगा ताकि उनको भी विधायिका की जानकारी हो और उनके अंदर भी एक संवाद का भाव इस प्रकार से पैदा हो कि कोई भी विषय है वह सार्थक चर्चा के बिना अच्छा समाधान नहीं निकल सकता तो इस दिशा में माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी ने जो इस सोच को आगे बढ़ने का काम किया है वह निश्चित रूप से बहुत सराहनीय है और इस सम्मेलन के अंदरजहां विधायिका की चर्चा हुई है वहीं पर हर राज्य में जो भी बेस्ट प्रैक्टिसेज अपनाई जा रही है उनके ऊपर भी चर्चा और पांच देश के ऐसे शहर जहां के नगर निगम वहां के मेयर वहां के जो कमिश्नर उन्होंने जो प्रेजेंटेशन वहां पर दी चाहे वह सूरत है चाहे लखनऊ है चाहे विशाखापट्टनम है इस प्रकार से वहां की बेस्ट प्रैक्टिस भी वहां पर साझा की गई है और उसके अंदर किस प्रकार से वह टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं किस प्रकार से बजट पर वह चर्चा करते हैं किस प्रकार से स्वच्छता और कचरा प्रबंधन में उन्होंने अच्छे कदम उठाए हैं किस प्रकार से वह पर्यावरण के ऊपर काम कर रहे हैं किस प्रकार से वह वॉटर ट्रीटमेंट के प्रोजेक्ट सुनने लगाए हैं न केवल उन्होंने पर्यावरण को बेहतर किया है बल्कि उन्होंने उसके माध्यम से कैसे अपने निकायों की आमद को बढ़ाया है यह सब विषयों के ऊपर वहां पर चर्चा हुई और निश्चित रूप से इसे सभी देश भर से आए हुए जितने प्रतिनिधि थे उनका लाभ हुआ है और वह अपने-अपने राज्यों में जाकर इन प्रैक्टिसेज को वह भी अपने का काम करेंगे हरियाणा प्रदेश की तरफ से जो एक मेजबानी वहां पर हुई उसकी भीमेडिकल की व्यवस्था थी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें हरियाणा के जो हमारी सांस्कृतिक विरासत है उसका भी आप पर प्रदर्शन हुआ जिसको देश भर से आए हुए सभी डेलिगेट्स में काफी सराहा है हरियाणा जो की एक ऐसी पावन भूमि जो भगवान श्री कृष्ण की है तो गीता का उपदेश और किस प्रकार से उसके ऊपर भी वहां पर प्रदर्शन हुआ और जो पदार्थ उनको प्रोवाइड कराया गया उसमें न केवल भारत का संविधान बल्कि गीता भी सभी आए हुए डेलिगेट्स को वह भी जो है वह प्रजेंट की गई साथ ही जो भी विधायक का से जुड़ा हुआ एक बेसिक इनफार्मेशन के नाते जो पदार्थ होता है वह भी उनको प्रोवाइड कराया गया था कि वह जाकर उसका अध्ययन करें उसको पढ़ें और उनकी रुचि विधायिका की तरफ पड़े कुछ अच्छे सुझाव हमारे डिग्निटरीज की तरफ से भी आए हैं जैसे कि एक विषय ही आया हैकि जिस प्रकार से पार्लियामेंट और विधानसभाओं के अंदर स्पीकर के पद की व्यवस्थाएं यह कैसा पद है जिससे अपेक्षा की जाती है कि वह सदन को एक न्यूट्रल तरीके से बॉक्स का संचालन करें और सदन जितना बेहतर चलेगा उतना ही अच्छा संवाद होगा उतने अच्छे कानून बनेंगे इतनी अच्छी पॉलिसीज बनेगी तो यह भी एक सुझाव आया है कि बाकी राज्यों के अंदर जो निकाय संस्थाएं हमारी है जो छोटे विदाई संस्थाएं हमारी है उनके अंदर भी इस प्रकार की व्यवस्था बनाई जाए और यह सुनकर हमें बहुत खुशी हुई कि मध्य प्रदेश राज्य के जो डेलिगेट्स थे और वहां से आए हुए अर्पण लोकल बॉडी मिनिस्टर मध्य प्रदेश के अंदर लागू की गई है चाहे वह निगम के अंदर है या जिला परिषद के अंदर है तो आने वाले समय में देश के अंदर दिए चर्चा आगे बढ़ेगी और यह चर्चा आगे बढ़कर आने वाले भविष्य में नीचे की जो विधायक संस्थाएं हैं वह भी और बेहतर तरीके से उनका संचालन हो उसके ऊपर भी विचार किया जाएगा साथ ही यह सुझाव भी आया है कि जितनी भी हमारी नगर निकाय या जिला परिषद है यह फॉक्स सभी राज्य करें यह फॉक्स सभी राज्यों के मंत्रालय करें कि वहां पर जब हाउस चलता है तो वह हाउस ठीक तरीके से एक प्रक्रिया के तहत चले और जिस प्रकार से यह देखा जाता है कि बहुत ही कम समय के अंदर कोई भी हाउस की मीटिंग वह खत्म हो जाती है शोरगुल होकर उसके भेद चढ़ जाती है और जो एक लोगों की अपेक्षाएं होती है लोगों की आकांक्षाएं होती है जो वह एक अपने जन्म प्रतिनिधि से जिस प्रकार की वह उम्मीद रखते हैं कि उनकी समस्याओं की वहां पर चर्चा उसे प्लेटफार्म के ऊपर करें और उसका समाधान निकाले और उसे समाधान को निकाल कर उनको बेहतर एक फैसेलिटीज मिले उनकी समस्याएं दूर हो तो वह कहीं ना कहीं पीछे रह जाती है यह विषय भी उसके अंदर प्रमुखता से आया जिसको माननीय हमारे लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी ने भी इस विषय के ऊपर काफी प्रकाश डाला हैमैं हरियाणा के अंदर आयोजित सम्मेलन के बहुत ही अच्छे प्रबंधन के लिए अच्छे इंतजाम के लिए माननीय हमारे जो मुख्यमंत्री लाइव सिंह जी का आदर व्यक्त करता हूं हरियाणा सरकार का आभार व्यक्त करता हूं अर्बन लोकल बॉडी डिपार्टमेंट और उनके सभी अधिकारी मंत्री विपुल गोयल जी सभी का में आभार व्यक्त करता हूं कि सभी ने जिस प्रकार से हरियाणा विधानसभा का सहयोग करने का काम किया जिससे निश्चित रूप से एक अच्छा संदेश पूरे देश के अंदर हरियाणा राज्य का गया है साथी हमारे लोकल एडमिनिस्ट्रेशन जो गुरुग्राम के हमारे अधिकारी थे उन्होंने बहुत एक्टिवली इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कार्य किया अर्बन लोकल बॉडी में चाहे वह मानेसर नगर निगम है गुरुग्राम नगर निगम है सभी अधिकारियों ने बहुत बेहतरीन कार्य किया है साथ ही पब्लिक रिलेशंस डिपार्मेंट जिन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य इस प्रकार से जो हरियाणा को एक और अच्छे तरीके से पूरे देश के सामने लाने का काम किया है मैं उनका भी आभार व्यक्त करता हूं और साथ ही हरियाणा विधानसभा के सभी अधिकारी और लोकसभा के सभी अधिकारी गणों का बीमा करता हूं जिन्होंने बहुत अच्छे तरीके से इन सभी कार्यों को आगे बढ़ने का काम किया है लगभग 90 नोडल अधिकारी थी और आने वाले समय में इस प्रकार के सम्मेलन जो विधायिका को और आगे बढ़ने का काम करेंगे विभिन्नवर्गों के अंदरइस विषय को लगातार हम आगे बढ़ाएंगे हरियाणा विधानसभा जो पटना सम्मेलन के अंदर जो प्रस्ताव पारित हुए थे निश्चित रूप से उनके ऊपर आने वाले समय में कार्य करेगा इसके लिए हमारे मुख्यमंत्री नाइट सिंह जी ने बजट भाषण के अंदर भी इसका उल्लेख किया था हमें सभी विषयों को मिलकर आगे बढ़े आपका मैं पुणे आभार व्यक्त करता हूं क्योंकि यह संदेश जो एक देश की तरक्की के लिए देश के आगे बढ़ाने के लिए जो एक विजन है जो एक सोच है जो एक प्लानिंग है यह प्लानिंग और यह संदेश आपके माध्यम से जन-जन तक जाता है मिलकर हम टीम की तरह कार्य करें मैं पुणे आपका आभार व्यक्त करता हूंचंडीगढ
विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण की प्रेस कॉन्फ्रेंस
3 और 4 तारीख को हरियाणा के गुरुग्राम में विधानसभा द्वारा सम्मेलन का आयोजन किया गया था
विधानसभा को जो जिम्मेदारी मिली वो सफलता पूर्वक पूरी की
ये सम्मेलन करवाना हरियाणा के लिए ऐतिहासिक था
450 डेलीगेट्स पूरे देश से इस सम्मेलन में शामिल हुए
55 विधायक इसमें शामिल हुए
लगभग 10 सांसदों ने हिस्सा लिया
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और मुख्यमंत्री नायब सैनी समेत कई मंत्री इसमें शामिल रहे
छोटी विधाई संस्थाओं को कैसे काम करना चाहिए इसको लेकर चर्चा हुई
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का मार्गदर्शन लोगो को मिला
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय समेत कई लोग इस सम्मेलन में शामिल हुए
मोदी जी के ये विजन है कि 2047 तक हमारा लोकतंत्र मजबूत हो और हमारी विधायिकाएं मजबूत हो
AI बेस्ड टेक्नोलॉजी से एक प्लेटफार्म को बनाया जा रहा है
पहले गांव की पंचायत बड़े बड़े मसलों को चर्चा करके हाल करते थे
तो जितनी ज्यादा चर्चा होती है उतना जल्दी मसलों का हल मिलता है
महिलाओं की आमदन बढ़ने से परिवार की आमदन बढ़ती है
आने वाले समय में महिलाओं और युवाओं के लिए सम्मेलन किए जाएंगे
इस सम्मेलन में हर राज्यों में अपनाई जा रही प्रैक्टिस को लेकर भी चर्चा हुई
इस सम्मेलन में कई विषयों को लेकर चर्चा हुई है
जितने लोग इस सम्मेलन में आए वो लोग वापस जाकर अपने राज्यों में इन प्रैक्टिस का इस्तेमाल करेंगे
हरियाणा की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी वहां पर की गई जिसको सभी ने सराहा
सभी आए हुए लोगों को धार्मिक ग्रंथ गीता दी गई
इस दौरान कुछ अच्छे सुझाव भी आए
मैं इस सम्मेलन के अच्छे इंतेज़ाम के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी और हरियाणा सरकार का आभार व्यक्त करता हूं
गुरुग्राम के अधिकारियों ने काफी बेहतरीन कार्य किया है
90 नोडल अधिकारियों को ये जिम्मेदारियों सौंपी गई थी और उनको काफी अच्छा काम किया
आगे आने वाले समय में विधायिका को आगे बढ़ाने के लिए कार्यक्रम ओर सम्मेलन होते रहेंगे.