Friday, June 20, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
Haryana

समाजसेवी सिमरनजीत सिंह मान ने केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि देश से गैंगराज खत्म किया जाए

June 07, 2025 05:18 PM
विदेशों में बैठकर लोगों की हत्याएं करवाने वाले गैंगस्टरों को भारत लाकर फांसी की सजा दी जाए। उन्होंने कहा कि वह दो दिन पहले गैंगवार में मारे गये सोनू नोहल्टा  के परिवार के साथ खड़े हैं तथा उनकी हत्या के आरोपी को पकड़े जाने की मांग को जोरशोर से उठाकर पीडि़त परिवार को इंसाफ दिलाने का काम करेंगे।
कपूरथला चर्च  के पास्टर बरजिंद्र सिंह को सजा दिलवाने तथा पंजाब की बाबा फरीद युर्नीवर्सिटी में हुए घोटाले को उजागर करने वाले समाजसेवी मान ने आज यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि दो दिन पहले पिंजौर में गैंगस्टरों की ओर से सोनू नोहल्टा की हत्या कर दी गई। हत्या करने वाला आरोपी दो दिन पहले उसके साथ खाना खाने और दो हजार रुपये लेने के बाद उसकी दो दिन बाद हत्याकर वीडियो अपलोड़ कर हत्या की जिम्मेवारी भी लेता है। उन्होंने कहा कियह पुलिस की जिम्मेवारी बनती है कि वह उसे गिरफ्तार कर सजा दिलवाये। उन्होंने कहा कि यह दुखदायी बात है कि आये दिन जेल में बंद लारेंस बिश्रोई बाबा सदीकी की और अमेरिका में बैैैैठा उसका भाई अनमोल बिश्रोई तथा एक अन्य गोल्डी बराड़ आये दिन लोगों की हत्यायें करवा रहे हैं। आज कोई भी बड़ा बिजनेसमैन देश के किसी भी हिस्से में सुरक्षित नहीं है। रंगदारी के लिए उसे धमकाया जाता है और जो उन्हें पैसे नहीं देता उसे मरवा दिया जाता है। उन्होंने कहा कि वैसे तो अमेरिका ने हिंदुस्तान के हजारों युवाओं को हथकड़ी लगाकर अमेरिका से डिपोट कर भारत भेज दिया फिर वह इन गैंगस्टरों को शरण क्यों दिये बैठा है। उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील की कि अमेरिका से अच्छे संबंधों के चलते इन गैंगस्टरों को वहां से डिपोट करवाकर भारत मंगवाया जाये और इन्हें इनके किये की सजा फांसी दिलवायी जाये। एक सावाल के जबाव में सिमरनजीत सिंह मान ने कहा कि उन्हें इन गैंगस्टरों से बिल्कुल भी डर नहीं लगता, इसी लिए वह इनके खिलाफ बेखौफ होकर बोलते हैं तथा मिलने वाली धमकियों से भी नहीं डरते। उन्होंने कहा कि वह गुरु के बंदे हैं और मौत से नहीं डरते क्योंकि वह तो निश्चित है और जब लिखी है, वह तो आनी ही है। उन्होंने कहा कि वह सोनू नोहल्टा के परिवार के साथ हैं तथा उनके साथ पंजाब की सिख,हिंदू और किसान जत्थेबंदिया भी हैं, यदि एक हफ्ते के अंदर सोनू नोहल्टा के हत्यारे पकड़े न गये तो वे लोग डीसी व एसपी आफिस का घेराव करेंगे।
Have something to say? Post your comment
More Haryana News
हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी को मिली एक साल की एक्सटेंशन
प्रदेश में तीव्रता से हो रहे समान विकास कार्य - कृष्ण लाल पंवार 15 दिनों में घर तक डाक के माध्यम से पहुंच जाएगा फोटोयुक्त मतदान पहचान पत्र: पंकज अग्रवाल शहरी स्थानीय निकाय द्वारा दी जाने वाली 31 ऑनलाइन सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा: विपुल गोयल
चंडीगढ़: कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के प्रबंधक मण्डल की 82वीं बैठक शुरू, बैठक में पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की अध्यक्षता में हो रही है बैठक, बैठक में गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, विधायक अशोक अरोड़ा भी है मौजूद प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, गृह सचिव सुमिता मिश्रा और कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के पदाधिकारियों सहित विभागों के कई अधिकारी भी बैठक में हैं मौजूद,धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के सम्रग विकास को लेकर अलग अलग पहलुओं पर हो रही है चर्चा
सूत्रों के हवाले से खबर, कांग्रेस जिलाध्यक्षों से पहले होगी हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की घोषणा,25 जून को हरियाणा कांग्रेस को मिल सकता है नया प्रदेश अध्यक्ष,सूत्रों के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में केवल दो ही नाम। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 100 करोड़ रुपये से अधिक की निविदा राशि वाली प्रमुख सिंचाई और जल संसाधन परियोजनाओं की समीक्षा की
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने महापौरों को बताया शहरों के विकास का सारथी
डिजिटल पहल के अंतर्गत सारे देश में योजनाओं का डिजिटलीकरण किया जा रहा - परिवहन मंत्री श्री अनिल विज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रेवाड़ी के गांव फिदेड़ी में नवनिर्मित अत्याधुनिक जिला जेल परिसर का किया उद्घाटन