हरियाणा के विकास एवं पंचायत तथा खनन व भू विज्ञान मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा है कि केंद्र सरकार का 11 वर्ष का कार्यकाल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के प्रति समर्पित रहा है। इस कार्यकाल में समाज के सभी वर्गों विशेषकर अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिला है।
श्री कृष्ण लाल पंवार आज हिसार में केंद्र सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों के संदर्भ में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
श्री पंवार ने अपने संबोधन में कहा कि अपने कार्यकाल में केन्द्र सरकार ने भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार किया है। जनधन योजना के माध्यम से करोड़ों गरीबों को बैंकिंग से जोड़ा गया है और डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर ने सरकारी योजनाओं का लाभ बिना बिचौलियों के सीधे लाभार्थियों तक पहुंचाया है। प्रधानमंत्री आवास योजना ने लाखों लोगों को पक्के घर दिए हैं, वहीं उज्ज्वला योजना ने करोड़ों महिलाओं को धुएं से मुक्ति दिलाई है। स्वच्छ भारत मिशन ने स्वच्छता को जन-आंदोलन बनाया और आयुष्मान भारत योजना ने गरीबों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज सुनिश्चित किया।
उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान ने सामाजिक सोच को बदला। आज महिलाएं भारतीय सेना में स्थायी कमीशन का हिस्सा बनकर राष्ट्र सेवा में योगदान दे रही हैं। गांव-गांव तक इंटरनेट और डिजिटल सेवाओं का विस्तार हुआ। प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना, भारतमाला, सागरमाला ने सड़क़, रेल, जलमार्ग और हवाई संपर्क को नई गति दी है। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत करोड़ों किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये सीधे खाते में मिल रहे हैं।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि 500 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण भारतीय संस्कृति और स्वाभिमान का प्रतीक है। यह मंदिर केवल धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि भारतीयों की आस्था और गर्व का प्रतीक है।
कार्यक्रम में हांसी विधायक विनोद भ्याना, पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, पूर्व मंत्री जेपी दलाल, पूर्व मंत्री अनूप धानक, पूर्व राज्यसभा सांसद डीपी वत्स, मेयर प्रवीण पोपली सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।