कार्यक्रम का संचालन जिला बार एसोसिएशन के सचिव कुलबीर सिंह सैनी के द्वारा किया गया , जिला बार एसोसिएशन के प्रधान श्री राकेश शर्मा एडवोकेट ,वरिउ-प्रधान जसबीर सिंह ठोल एंव उप-प्रधान ओम प्रकाश माहोर के द्वारा जिला सैशन जज श्री वेद पाल सिरोही जी का पुष्पगुसच्छा देकर सम्मानित किया गया, श्री राजीव गोयल सी बी आई जज को उमेश माहोर एवं पी एम पी सिंह एडवोकेट के द्वारा पुष्पगुच्छा देकर , श्री बिक्रमजीत अरोड़ा ए डी जे का स्वागत श्री मनोज अरोड़ा द्वारा ,श्री अनिल यादव जे एम आई सी जी का स्वागत मनोज गौड़ एडवोकेट एवं जितेंद्र शर्मा एडवोकेट के द्वारा,मैडम रेखा प्रिंसिपल जज फैमली कोर्ट का स्वागत मैडम अंजू सूरी एडवोकेट द्वारा,अरूणीमा चौहान जे एम आई सी का स्वागत सोनिया सैनी एडवोकेट द्वारा,अपर्णा भारद्वाज सी जे एम ,डी एल एस ए का स्वागत सुमिता वालिया एडवोकेट, तरणप्रीत कौर एडवोकेट द्वारा, मनमीत कौर घुम्मन जे एम आई सी का मालविका शर्मा एडवोकेट,आस्था शर्मा एडवोकेट व सुमन खोखर एडवोकेट द्वारा,कृति वशिष्ठ जे एम आई सी का स्वागत शिक्षा शर्मा के द्वारा पुष्पगुच्छा देकर किया गया । जिला बार एसोसिएशन पंचकूला बार में नये आये सभी न्यायाधीश ने अपने - अपने विचार रखे और जिला सैशन जज श्री वेद पाल सिरोही जी ने बार और बैंच के रिलेशन बारे सौहार्द पूर्ण होने बारे कहा , एडवोकेट अभिषेक राणा , एडवोकेट कौशल्या शर्मा, एडवोकेट अंजू सूरी एवं प्रधान राकेश शर्मा एडवोकेट ने सभी जजिज का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया और अपने - अपने रखे । *कार्यक्रम का आयोजन जिला बार एसोसिएशन के प्रधान राकेश शर्मा* *एडवोकेट, वरिष्ठ उप-प्रधान जसबीर सिंह ठोल, उप-प्रधान ओम प्रकाश माहोर,सचिव कुलबीर सिंह सैनी,कोमल शर्मा ज्वाइंट सेक्रेटरी, रविन्द्र सिंह* *कैशियर* एवं *पंचकूला बार के* *सभी अधिवक्ताओं की उपस्थिति* *में बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम जिला सैशन* *जज श्री वेदपाल सिरोही की अध्यक्षता में किया गया* । *जिला बार एसोसिएशन पंचकूला के प्रधान राकेश शर्मा जी ने कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए सभी आगुंतकों का हार्दिक आभार प्रकट किया ।*। *कार्यक्रम में अशोक शर्मा एडवोकेट,अमित शर्मा एडवोकेट,राजेश कोल एडवोकेट, विशेष शर्मा एडवोकेट, मुकेश कुमार एडवोकेट, कुशाल चौधरी एडवोकेट,समिक्षा शर्मा एडवोकेट,अमित मोर एडवोकेट,अंकित मलिक एडवोकेट,मोनिका कपिल ,तारा जसिया एडवोकेट,सुमन खोखर एडवोकेट,सुषमा पुण्डीर एडवोकेट,निशा मलिक, ,रोमा कश्यप एडवोकेट,प्रीत मोहिन्द पाल सिंह एडवोकेट, अनिल चौधरी* *एडवोकेट,राजेश त्यागी एडवोकेट,मंजू राजपूत एडवोकेट,विजय शर्मा एडवोकेट, विक्रांत शर्मा एडवोकेट,सूरज प्रकाश एडवोकेट, जितेंद्र शर्मा एडवोकेट एवं अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे*।