हरियाणा के राजस्व मंत्री श्री विपुल गोयल ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को अच्छी शिक्षा और उससे संबंधित आधारभूत ढांचे उपलब्ध करवाने की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है। सरकार जानती है कि बच्चों का भविष्य अच्छी शिक्षा में ही है और इसी सोच को ध्यान में रखते हुए शिक्षा के क्षेत्र को बेहतर बनाने पर काम हो रहा है।
वे चरखी दादरी में जनता कॉलेज में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने दादरी एजुकेशन सोसाइटी के संस्थापक स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व सांसद स्वर्गीय रामकिशन गुप्ता को नमन करते हुए कहा कि वे दूरगामी सोच के व्यक्ति थे, जिन्होंने 1965 के समय में इस दादरी क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाई। उन्होंने कहा कि उस समय शिक्षा के बारे में सोच रखना अपने आप महत्वपूर्ण है। उन्होंने इस क्षेत्र के युवाओं का भविष्य संवारने की नींव रखी।
उन्होंने कहा कि केंद्र की तर्ज पर हरियाणा में भी शिक्षा सहित सभी क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव की ओर कार्य किए गए हैं। सरकार जानती है कि बच्चों का भविष्य शिक्षा में ही है। इसी सोच को आगे बढाते हुए हरियाणा में प्रत्येक 20 किलोमीटर पर एक महिला महाविद्यालय खोलने का कार्य वर्ष 2014 से ही शुरू कर दिया गया था। सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय लिया हुआ है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर व्यवस्था के साथ सरकार ने युवाओं को स्वर्णिम भविष्य का मौका दिया है। हरियाणा में अब प्रतिभावान युवाओं को नौकरी के लिए नेताओं के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ती है। युवा पढ़ लिखकर बिना पर्ची खर्ची के अपनी प्रतिभा के बल पर नौकरी प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने संस्था को अपने कोष से 11 लाख रुपए दान देने की घोषणा भी की। उन्होंने इस मौके पर कॉलेज में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया।