Monday, November 17, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
आज दिल्ली में पीएम मोदी से मिलेंगे कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैयादिल्ली ब्लास्ट केस: डॉ शाहीन सईद के पास 1996 से अब तक तीन पासपोर्ट होने का खुलासाबिहार: नीतीश कुमार ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को नहीं सौंपा इस्तीफाCM नीतीश ने 17वीं विधानसभा 19 नवंबर को भंग करने की सूचना दी, उसी दिन इस्तीफा देंगेचंडीगढ़ प्रेस क्लब (सीपीसी) के नियमित सदस्य और पूर्व अध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार नलिन आचार्य का निधन,उनका अंतिम संस्कार आज (रविवार), 16 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे, चंडीगढ़ स्थित सेक्टर 25 स्थित श्मशान घाट में किया जाएगा।साइबर ठगी के पीड़ितों को अब लोक अदालत के माध्यम से तुरंत मिलेगा रुका हुआ पैसाऑपरेशन ट्रैक-डाउन: हरियाणा पुलिस ने 9 दिनों में 2000 से अधिक अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुँचाया; रोहित गोदारा गैंग का ₹10,000/- का इनामी सदस्य गिरफ्तारश्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में भीषण ब्लास्ट, 7 की मौत और 30 घायल, 300 फीट दूर मिले मानव अंग
 
Chandigarh

योग अभ्यास संस्थान सुखना झील चंडीगढ़ के तत्त्वाधान में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया

August 26, 2024 03:57 PM

सर्वप्रथम संस्थान के सबसे वृयोवर्ध सदस्य कौर सैन के कर-कमलों से लड्डू-गोपाल के चरणों में दीप प्रज्वलित कर हरे कृष्ण हरे मुरारी भजन से जन्माष्टमी का शुभारंभ किया गया । जहाँ भगवान श्रीकृष्ण (लड्डू गोपाल) की बेहद ही आकर्षक मूर्ति बहुत ही मनमोहक अन्दाज़ में सुंदर से पालने में प्राण प्रतिष्ठा के साथ सुसज्जित की गई थी , वहीं दूसरी ओर भगवान श्रीकृष्ण जी के भक्त/अनुयायी एवम् श्रद्धालु रंग बिरंगे परिधानों में नाचते गाते हुए भक्ति-विभोर थे । इन मनमोहक दृश्यों को देखकर सुखना झील प्रातः वेला में एक अलग ही छटा बिखेर रही थी । सुबह की सैर करने वाले सैलानी अचानक इस धार्मिक कार्यक्रम को देखकर मंत्र-मुग्द हो रहे थे । छोटे छोटे बच्चों ने जिसमे जप्लीन कौर टाक, महविश टाक , कविश , यस, कियारा व तनीषी ने लड्डू गोपाल के भेष में अपनी मनमोहक अदाओं से सुबह की सुंदर वेला में वातावरण को कान्हामय कर दिया । रंग-बिरंगे परिधानों में सजी सँवरी कृष्ण भगत देवियाँ मनमोहक नृत्य में श्रीकृष्ण भगवान की उपासना में लीन थी । इनमें प्रमुख रूप से सीमा कपिल सेठी , (जो की एक प्रसिद्ध योग गुरु भी हैं ) चाँदनी शर्मा , रक्षा कपिल , प्रीत टाक, उषा सिष्टा, कणिका गोयल, नीरजा महाजन, सुनीता सैनी,  पिंकी गर्ग , शर्मिला शर्मा एडवोकेट हाई कोर्ट, मंजू जगोटा, बिमला संगवान, dr बबीता घई PGI, सिमरन जोगा सिंह, प्रतिभा मित्रा, हरजिंदर कौर इत्यादि । वहीं दूसरी ओर सफ़ेद कुर्ता पायजामा में सुसज्जित पुरुष कान्हा- भक्त आनंद विभोर होकर नाच गा रहे थे जिनमे प्रमुख विजय पाल सिंह( रिटायर्ड dsp) राकेश कुमार शर्मा ( मण्डल अध्यक्ष) भाजपा , विजय गोयल अधीक्षक अभियंता,  प्रिंसिपल राजेश दहिया, रणधीर सिंह सरोहा , हीरा लाल नारंग , संजीव सेठी, नरेंद्र चौहान,  महताब खत्री, अमृत बंसल, नरेश बंसल, अश्वनी कपूर ,रणजीत गुप्ता, नरेश शर्मा, dr अक्षय सक्सेना PGI, आशीष मिढ़ा (रिटायर्ड चीफ इंजीनियर), जोगा सिंह इत्यादि । श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व की विशेष बात यह रही कि इसमें सभी धर्म व समुदाय के अनुनियाइयों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेकर आपसी भाईचारे की न सिर्फ़ मिसाल क़ायम की अपितु एक दूसरे के सुख- दुःख में भी परस्पर सहयोग की भावना समाज के सामने रखकर एक उद्गाहरण भी प्रस्तुत किया । अंत में सभी श्रद्धालुओं ने खड़े होकर लडू गोपाल की भव्य आरती गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया । भक्तों ने जाते जाते राधे- राधे के उदघोष से वातावरण को कृष्णमय बना दिया ।

Have something to say? Post your comment
More Chandigarh News
चंडीगढ़ प्रेस क्लब (सीपीसी) के नियमित सदस्य और पूर्व अध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार नलिन आचार्य का निधन,उनका अंतिम संस्कार आज (रविवार), 16 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे, चंडीगढ़ स्थित सेक्टर 25 स्थित श्मशान घाट में किया जाएगा।
बसों की संख्या का विस्तार, इंटरमीडिएट पब्लिक ट्रांसपोर्ट (आईपीटी) का इलेक्ट्रिफिकेशन, और लैंगिक समावेश शहरों में सतत आवागमन व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम हैं: सीईईडब्ल्यू विशेषज्ञ
आईपीएस वाई. पूरण कुमार का अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे चंडीगढ़: एडीजीपी वाई पूरन कुमार सुसाइड केस में नए सुराग मिले, सीएफएसएल टीम को घर से मिला दूसरा ‘विल’ और फाइनल नोट, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त हरियाणा में सीनियर IPS अफसर ने सुसाइड किया, चंडीगढ़ आवास में खुद को गोली मारी; पुलिस मौके पर, ADGP थे एयरपोर्ट पर तीन नेताओ ने स्वागत किया प्रभारी बी के हरिप्रसाद, एक्स cm भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उदयभान जी ने उसके बाद पीसीसी पहुंचे। पीसीसी में दीपेंद्र हुड्डा व अन्य नेताओं ने किया स्वागत
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दौरे से पहले तमाम तैयारिया पूरी, दोपहर 12 बजेप्रदेश कांग्रेस चंडीगढ़ पहुचेगे राहुल गांधी
चंडीगढ़ - बम की धमकी के पास हाई कोर्ट खाली कराया गया,पंजाब & हरियाणा हाई कोर्ट खाली कराया गया , एलांते मॉल को भी उड़ने की धमकी धमकी के बाद खाली कराया गया एलांते मॉल चंडीगढ़ मे हूटर आज फिर दोबारा से बज रहे हैं
पंजाब के राज्यपाल और यूटी प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने श्री धनवंतरी आयुर्वेद कॉलेज एवं अस्पताल, सेक्टर 46-बी कॉलेज परिसर में 250 बिस्तरों वाले आयुर्वेदिक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की आधारशिला रखी