Tuesday, July 01, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की अहम बैठक,मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश बजट घोषणाओं के प्रोजेक्ट्स जल्द पूरे किये जाएंतेजपाल सभ्रवाल 30 वर्ष की संतोषजनक सेवा के बाद सेवानिवृत्तराज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने चंडीगढ़ में स्थित डा0 अंबेडकर भवन में आयोजित शोक सभा में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री विजय रूपाणी जी को श्रद्धांजलि दी।सहकार आंदोलन को पुर्नजीवित करने में अहम भूमिका अदा करेगा हरियाणाः डाॅ अरविंद शर्माविदेशी धरती पे फौगाट के गीत "सक्सेस वाली लाइन" का पोस्टर किया लांचअमरनाथ यात्रा को लेकर जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने की मॉक ड्रिलड्रग्स मामले में विक्रम मजीठिया को आज पंजाब और हिमाचल के कई ठिकानों पर ले जाएगी एजेंसीसोमवार को नई दिल्ली में सहकारिता मंत्रालय की महत्वपूर्ण बैठक होगी केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह करेंगे अध्यक्षता सभी राज्यों के सहकारिता मंत्री, प्रशासनिक सचिवों के साथ करेंगे बैठक मंथन बैठक में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेंगे सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा हरियाणा भवन में पौधारोपण करके भारत मण्डपम जाएंगे कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा सहकारी क्षेत्र की योजनाओं की समीक्षा, विचारों का आदान-प्रदान और भविष्य की योजना पर होगा मंथन
Education

हरियाणा शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित

April 30, 2024 03:15 PM

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा संचालित करवाई गई सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालयवार्षिक परीक्षा-2024 का परिणाम आज घोषित किया जा रहा है। परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम बाद दोपहर बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर देख सकते हैं।


बोर्ड के अध्यक्ष डॉ वीपीयादव ने आज बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा सीनियर सैकण्डरी (शैक्षिकनियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 85.31 फीसदी तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 65.32 फीसदी रहा है।


उन्होंने बताया कि सीनियर सैकण्डरी (शैक्षिकनियमित परीक्षा में 213504 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थेजिनमें से 182136 उत्तीर्ण हुए तथा 6169 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे। इस परीक्षा में 105993 प्रविष्ठ छात्राओं में से 93418 पास हुईइनकी पास प्रतिशतता 88.14 रहीजबकि 107511 छात्रों में से 88718 पास हुएइनकी पास प्रतिशतता 82.52 रही। इस प्रकार छात्राओं ने छात्रों से 5.62 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशतता दर्ज कर बढ़त हासिल की है।


उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 83.35 रही तथा प्राइवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 88.12 रही है। इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 86.17 रही हैजबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 83.53 रही है। उन्होंने बताया कि पास प्रतिशतता में जिला महेंद्रगढ़ टॉप तथा जिला नूंह पायदान पर सबसे नीचे रहा।


बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि यह परिणाम आज दोपहर बाद से संबंधित विद्यालयों/संस्थाओं द्वारा बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपनी यूजर आईडी  पासवर्ड द्वारा लॉगिन करते हुए डाउनलोड भी किया जा सकेगा। कोई विद्यालय अगर समय पर परिणाम प्राप्त नहीं करता है तो इसके लिए वह स्वयं जिम्मेवार होगा।


उन्होंने आगे बताया कि सीनियर सैकण्डरी परीक्षा के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 65.32 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 5672 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए जिनमें से 3705 पास हुए। स्वयंपाठी परीक्षार्थी अपना अनुक्रमांक अथवा नामपिता का नाममाता का नाम  जन्मतिथि भरते हुए परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। विद्यालयी परीक्षार्थी भी अपना परिणाम अनुक्रमांक  जन्मतिथि भरते हुए देख सकते हैं।

Have something to say? Post your comment
More Education News
हरियाणा HBSE 10 बोर्ड का रिजल्ट घोषित हुआ
पीकेआर जैन पब्लिक स्कूल के 12वीं कक्षा के छात्रों ने नीट की परीक्षा में सफलता प्राप्त की
NEET UG 2024 के नतीजे घोषित हुए असम 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित, 75.7% विद्यार्थी हुए पास सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा मार्च-2024 के लिए आवेदन की बढ़ाई तिथि जेईई और नीट की राह होगी आसान, वीएमसी ने लॉन्च किया इस साल का विद्या मंदिर इंटलेक्ट क्वेस्ट एक्टर रियो कपाड़िया का निधन, फिल्म 'दिल चाहता है', 'हैप्पी न्यू ईयर' में किया था काम उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे CBSE Results: इस साल 90.68% छात्राएं ही हुईं पास, पिछले साल 94% छात्राएं हुई थीं उत्तीर्ण CBSE का 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित