चंडीगढ़:भारतीय वायुसेना के पहले एयरफोर्स हेरिटेज सेंटर का उद्घाटन करने के लिए देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 8 मई को चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं. जिसके लिए उच्च स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. सेक्टर 18 में स्थित एक अनूठी सुविधा है. वहीं इस मौके यूटी प्रशासन ने पूरे हेरिटेज सेंटर की सजावट पर 6.25 लाख रुपये खर्च करते हुए गेंदे के फूलों से सजाया जाएगा. बता दें कि हेरिटेज सेंटर 17,000 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैला है।8 मई के लिए चंडीगढ़ प्रशासन बड़े जोर शोर से तैयारियों में जुटा है. वहीं, शहर के टूरिज्म में और बढ़ोतरी होगी. जहां देश के पहले एयरफोर्स हेरिटेज सेंटर का उद्घाटन करने के लिए देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंच रहे हैं. ऐसे में पंजाब के राज्यपाल और यूटी प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित सम्मानित अतिथि होंगे. इसके साथ ही वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी यूटी प्रशासन के साथ समारोह की मेजबानी करेंगे. वहीं, इस मौके एयरफोर्स उच्च अधिकारी भी उपस्थित होंगें।