चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव की घोषणा कर दी गई है। शहर में आज से आचार संहिता लागू कर दी गई है। 27 नवंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। चार दिसंबर तक प्रत्याशी अपना नामाकंन कर सकते हैं। वहीं 9 दिसंबर को अपना पर्चा वापस ले सकते हैं। 24 दिसंबर को नगर निगम चुनाव के लिए मतदान होगा। 27 दिसंबर को परिणाम आएंगे। प्रत्याशी पांच लाख रुपये तक चुनाव में खर्च कर सकेंगे।