Tuesday, July 01, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
चंडीगढ़ - मुख्यमंत्री नायब सैनी के कई कार्यक्रम* सुबह 9:00 लोगों से मिलेंगे मुख्यमंत्री नायब सैनी निजी होटल में आयोजित एक कार्यक्रम में होंगे शामिल दोपहर 12:00 बजे कार्यक्रम में होंगे शामिल राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस पर आयोजित होगा कार्यक्रम दोपहर 3:00 बजे विधायकों से मिलेंगे मुख्यमंत्री नायब सैनी शाम 5:00 बजे मंत्रियों से मिलेंगे मुख्यमंत्री नायब सैनीराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज गोरखपुर में आयुष विश्वविद्यालय का उद्घाटन करेंगीउत्तराखंड में आज और कल के लिए भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में स्कूल बंदहिमाचल प्रदेश: मंडी में भारी बारिश से ब्यास नदी का बढ़ा जलस्तर, प्रशासन ने जारी किया अलर्टचंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की अहम बैठक,मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश बजट घोषणाओं के प्रोजेक्ट्स जल्द पूरे किये जाएंतेजपाल सभ्रवाल 30 वर्ष की संतोषजनक सेवा के बाद सेवानिवृत्तराज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने चंडीगढ़ में स्थित डा0 अंबेडकर भवन में आयोजित शोक सभा में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री विजय रूपाणी जी को श्रद्धांजलि दी।सहकार आंदोलन को पुर्नजीवित करने में अहम भूमिका अदा करेगा हरियाणाः डाॅ अरविंद शर्मा
Technology

जनरल मोटर्स की ऑटोनोमस कार में न स्टीयरिंग व्हील होगा, न ब्रेक और एक्सलरेटर, अगले साल इसका उत्पादन शुरू करेगी कंपनी

January 13, 2018 05:34 AM

COURSTEY DAINIKBHASKARJAN 13

जनरल मोटर्स की ऑटोनोमस कार में न स्टीयरिंग व्हील होगा, न ब्रेक और एक्सलरेटर, अगले साल इसका उत्पादन शुरू करेगी कंपनी

एजेंसी | वाशिंगटन 

110 साल पुरानी अमेरिकी कंपनी जनरल मोटर्स (जीएम) ऐसी कार ला रही है जिसमें स्टीयरिंग व्हील, ब्रेक, एक्सलरेटर- कुछ भी नहीं होगा। यानी यह कार सही मायने में ऑटोनोमस होगी। इसमें मैनुअल कंट्रोल पूरी तरह हटा दिया गया है। दूसरी कंपनियां जो भी ऑटोनोमस कार बना रही हैं, उनमें कुछ न कुछ मैनुअल कंट्रोल जरूर है। जीएम अगले साल मिशिगन प्लांट में इनका उत्पादन शुरू कर सकती है। फोर्ड ने 2021 में ऐसी कार लांच करने की घोषणा की थी। उबर और गूगल की वेमो भी सेल्फ ड्राइविंग कार बना रही हैं, लेकिन इनमें मैनुअल कंट्रोल है।
जीएम की सब्सिडियरी क्रूज ऑटोमेशन ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। फिलहाल इसने टेस्टिंग के लिए अमेरिकी प्रशासन के पास आवेदन किया है। कंपनी ने 16 तरह के सुरक्षा मानकों से छूट मांगी है। कंपनी के डायरेक्टर पॉल हेमर्सबॉग के अनुसार, 'मौजूदा सुरक्षा मानकों के हिसाब से स्टीयरिंग के साथ एयरबैग होना जरूरी है। लेकिन जब स्टीयरिंग ही नहीं होगा तो इस मानक का सवाल नहीं उठता है। हालांकि एयरबैग होंगे ताकि सामने बैठे यात्रियों को पूरी सुरक्षा मिले।'
फोर्ड 2021 में लाएगी ऑटोनोमस कार, उबर और गूगल मैनुअल कंट्रोल वाले सेल्फ ड्राइविंग कारों की टेस्टिंग कर रही हैं
दरवाजा खुद बंद कर लेगी कार, पहले से मैप रूट पर चलेगी
तय रूट पर टैक्सी के रूप में चलेगी
इसकी बिक्री 2019 से शुरू होने की उम्मीद है। पहले इसे टैक्सी के रूप में उतारा जाएगा। यह पहले से मैप किए गए रूट पर ही चलेगी।
एप से दे सकेंगे कमांड
इसमें कई स्क्रीन होंगे। अंदर बैठा व्यक्ति इनके जरिए कमांड दे सकता है। वह एप के जरिए अंदर का तापमान, ऑडियो सिस्टम आदि बदल सकेगा।
इमरजेंसी बटन भी
अगर यात्री कार का दरवाजा बंद करना भूल जाता है तो यह खुद उसे बंद कर लेगी। इमरजेंसी में कार को रोकने के लिए अलग बटन होगा।
शेवरले बोल्ट में चल रही है इसकी टेस्टिंग
जीएम की सब्सिडियरी क्रूज ऑटोमेशन इस सेल्फ ड्राइविंग कार पर काम कर रही है। मॉडिफाई शेवरले बोल्ट कार में अगले साल इसकी टेस्टिंग होगी। अभी सैनफ्रांसिस्को और फीनिक्स में ड्राइवर के साथ वाले मॉडल की टेस्टिंग चल रही है।

Have something to say? Post your comment