हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के दिशा-निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। इसके साथ ही जिला महेंद्रगढ़ के अटेली में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) तथा कनीना के उपमंडल स्तरीय नागरिक अस्पताल में फर्स्ट रेफरल यूनिट के साथ ब्लड स्टोरेज यूनिट स्थापित की जाएगी। इसकी प्रक्रिया अंतिम चरण में है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिला महेन्द्रगढ़ में ये ब्लड स्टोरेज यूनिट के शुरू होने से अब जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध हो सकेगा और आपातकालीन स्थितियों व प्रसव संबंधी जटिल मामलों में त्वरित और प्रभावी उपचार संभव हो पाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि लंबे समय से क्षेत्रवासियों द्वारा ब्लड स्टोरेज यूनिट की मांग की जा रही थी, जो अब पूरी हो गई है। फर्स्ट रेफरल यूनिट के साथ अब इसे स्थापित किया जाएगा। इससे अटेली-कनीना सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को राहत मिलेगी। ऑपरेशन के समय ब्लड की जरूरत पूर्ति के लिए दूर-दराज के शहरों में नहीं जाना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि पहले रक्त की आवश्यकता पड़ने पर मरीजों को महेंद्रगढ़, नारनौल या रेवाड़ी जैसे दूरस्थ स्थानों पर निर्भर रहना पड़ता था, जिससे कई बार उपचार में देरी हो जाती थी और मरीजों की जान को खतरा बना रहता था। अब सीएचसी स्तर पर ही सुरक्षित तरीके से रक्त संग्रहण एवं उपलब्धता सुनिश्चित होने से समय और संसाधनों की बचत होगी तथा अनेक जानें बचाई जा सकेंगी।