हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पंजाब और हरियाणा केवल पड़ोसी राज्य नहीं हैं, बल्कि दोनों का रिश्ता खून और भाईचारे का है। हरियाणा के लोग पंजाब से गहरा प्रेम करते हैं। उन्होंने पंजाब में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा का उल्लेख करते हुए कहा कि जब पंजाब के लोग कठिनाई में थे, तब हरियाणा वासियों ने छोटे भाई की तरह पंजाब की हर संभव मदद की। यही हमारी संस्कृति और संस्कार हैं।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी बुधवार को श्री मुक्तसर साहिब में आयोजित ‘माघी मेला में उपस्थित जन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने श्री मुक्तसर साहिब की पवित्र धरा को नमन करते हुए कहा कि इस पवित्र और ऐतिहासिक स्थल पर आना उनके लिए अत्यंत सौभाग्य की बात है। श्री मुक्तसर साहिब की पावन धरती, इतिहास के स्वर्णिम पन्नों में दर्ज है। यहां चालीस मुक्तों ने, श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चरणों में अपने प्राण अर्पित कर दिए। यह धरती हमें सिखाती है कि मुक्ति केवल मृत्यु के बाद नहीं, बल्कि सत्य के मार्ग पर चलकर, अन्याय के खिलाफ खड़े होकर भी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने इस दौरान सभी को मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं भी दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में प्राकृतिक आपदा के समय यहां के सत्तासीन नेताओं को जनता की पीड़ा दिखाई नहीं दी, आपदा के समय हरियाणा के लोगों ने पंजाब का साथ दिया, लेकिन यहां के मुख्यमंत्री उस कठिन समय में कहीं नजर नहीं आए। मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि पंजाब की वर्तमान सरकार ने पंजाब की जनता से जो वायदे किए थे, उन पर खरी नहीं उतरी है। यहीं नहीं, वो आपदा के समय भी अपनी जिम्मेदारी से बचते नजर आए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान जनता से 217 वादों वाला संकल्प पत्र जारी किया था, जिनमें से एक वर्ष के भीतर 54 वादों को पूरा किया जा चुका है। शेष 163 वादों पर तेजी से काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने जनता से किए वायदे केवल कागजों में ही पूरे किए है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने संकल्प पत्र में 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदने का वादा किया था, जिसे पूरा कर दिया है। हरियाणा देश का पहला राज्य है, जहां सभी फसलों की एमएसपी पर खरीद की जा रही है। किसानों को 48 घंटे के भीतर भुगतान किया जाता है और यदि किसी कारणवश देरी होती है तो ब्याज भी दिया जाता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार थी, तब हरियाणा और पंजाब के किसानों पर पराली जलाने के आरोप लगाए जाते थे। अब पंजाब में चार वर्षों से आम आदमी पार्टी की सरकार है, लेकिन किसानों को पराली न जलानी पड़े, इसके लिए पंजाब सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया, वहीं दूसरी ओर हरियाणा सरकार किसानों को पराली प्रबंधन के लिए कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के अलावा 1200 रुपये प्रति एकड़ की प्रोत्साहन राशि दे रही है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार मकान मरम्मत के लिए 80 हजार रुपये की सहायता प्रदान भी कर रही है। इसके अलावा बहन-बेटियों के लिए भी लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 2100 रुपये की मासिक सहायता प्रदान कर रही है।
उन्होंने कहा कि पंजाब में जब केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आए तो मजदूरों ने मनरेगा के तहत उनको हक नहीं मिलने की बात कही और जानकारी में सामने आया कि बहुत सी ग्राम पंचायतों में गबन हुआ और उस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हुई। श्रमिकों को हक दिलाने के लिए जब वीबी जी-राम-जी
एक्ट सरकार लेकर आई तो पंजाब सरकार द्वारा विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर एक ऐसा प्रस्ताव लाया गया , जिसमें न तो तथ्य थे, न आंकड़े और न ही सुझाव। पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार इस योजना का भी विरोध कर रही है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों के हितों का पूरा ख्याल रख रही है, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की बात हो, या फसल खराबे के मुआवजे की। सरकार ने गत दिनों बरसात के कारण मकान अथवा पशुधन जैसी हानि पर पांच करोड़ रुपये मुआवजे के तौर पर दिए है। इसी प्रकार फसल खराबे की भरपाई के लिए 116 करोड़ रुपये किसानों के खाते में डाले जा चुके हैं। इस तरह पिछले 11 साल में किसानों को लगभग साढे 15 हजार करोड़ रुपये प्रदान किए गए हैं।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार जरूरतमंद परिवारों की रसोई में 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवा रही है। सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में आयुष्मान भारत योजना के अंदर चिरायु स्कीम लेकर आई, जिससे लोगों को काफी लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने यह साबित किया है कि डबल इंजन सरकार से विकास की गति कई गुणा हो जाती है।
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री श्री रवनीत सिंह बिट्टू, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर, प्रदेशाध्यक्ष पंजाब भाजपा श्री सुनील जाखड़ सहित कई गणमान्यों ने संबोधित किया। इस दौरान भाजपा के जनरल सेक्रेटरी श्री तरुण चुघ, कार्यकारी अध्यक्ष श्री अश्वनी शर्मा, चेयरमैन श्री इकबाल सिंह लालपुरा, पूर्व सांसद श्री अविनाश राय खन्ना, पूर्व सांसद महारानी परनीत कौर, पूर्व मंत्री सरदार मनप्रीत सिंह बादल, राणा गुरजीत सिंह सोढ़ी, सरदार दयाल सिंह सोढी, राहुल सिद्धू तथा अनिल सरीन सहित गणमान्य मौजूद रहे