हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि सफाई कर्मचारी समाज की वह मजबूत रीढ़ हैं, जिनके परिश्रम से शहरों और गांवों की स्वच्छता, स्वास्थ्य और गरिमा बनी रहती है। वे हर मौसम, परिस्थिति और चुनौतियों में निस्वार्थ भाव से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए समाज को सुरक्षित रखने का कार्य करते हैं। सरकार और समाज दोनों का यह नैतिक दायित्व है कि उनके योगदान को सम्मान, सुरक्षा और अधिकारों के साथ स्वीकार किया जाए, क्योंकि स्वच्छ और स्वस्थ समाज की कल्पना उनके बिना अधूरी है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने यह बात मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में जीन्द के सैक्टर-6 स्थित महाराज अजमीढ़ भवन एवं सुनार धर्मशाला जींद में मैढ़ सुनार सभा द्वारा आयोजित सफाई कर्मचारी सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कही। उन्होंने सुनार समाज की निर्माणधीन धर्मशाला के लिए 11 लाख रूपये की धन राशि देने की भी घोषणा की।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि यदि समाज में सभी लोग केवल एक ही कार्य करें तो संतुलन संभव नहीं है। किसान अन्नदाता, डॉक्टर जीवनदाता, सैनिक देश के रक्षक है। उसी प्रकार सफाई कर्मी का भी अपना दायित्व है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल सड़क एवं गलियों की सफाई नहीं, बल्कि समाज को सही दिशा दिखाने का माध्यम भी है। उन्होंने कहा कि आज समाज को यह समझने की आवश्यकता है कि स्वच्छता के बिना कोई भी व्यवस्था सफल नहीं हो सकती।
श्री बेदी ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने वाले महापुरुषों और संतों के योगदान को सम्मान देना हम सभी का दायित्व है और आज उनकी जयंती व पुण्यतिथियों को गरिमा के साथ मनाने का कार्य भाजपा की सरकार कर रही है । उन्होंने समाज में एकता, समरसता और सम्मान की भावना बनाए रखने का आह्वान किया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं सफाई कर्मचारियों के पैरों को साफ कर उनके श्रम, त्याग और सम्मान को पूरे देश के सामने प्रतिष्ठित किया है। यह संदेश देता है कि सफाई कर्मचारी समाज के सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ हैं और उनका सम्मान राष्ट्र का सम्मान है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा सफाई कर्मचारियों के हितों की रक्षा और उनके कल्याण के लिए सफाई कर्मचारी आयोग का गठन किया गया है, ताकि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जा सके। सरकार सैनिकों और सफाई कर्मचारियों सहित समाज के प्रत्येक वर्ग के सम्मान के लिए अनेक जनहितकारी योजनाएं क्रियान्वित कर रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने चुनावी वादों को पूरा करते हुए लाडो लक्ष्मी योजना को लागू किया है, जिससे महिलाओं को आर्थिक संबल मिल रहा है। इसके साथ ही आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र लोगों को 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज उपलब्ध करवाया जा रहा है, जिससे गरीब और जरूरतमंद परिवारों को बड़ी राहत मिली है। पात्र नागरिकों को हरियाणा रोडवेज की बसों में एक हजार किलोमीटर तक निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की जा रही है, जिससे आमजन को आवागमन में सुविधा मिल रही है।