हरियाणा के मुख्य सचिव ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि वे ग्रुप-डी कर्मचारियों की पदोन्नति के माध्यम से भरे जाने वाले ग्रुप-सी पदों से संबंधित जानकारी तीन दिनों के भीतर उपलब्ध कराएं।
जारी पत्र के अनुसार, सभी विभागों को निर्धारित एक्सेल प्रारूप में ई-मेल के माध्यम से आवश्यक विवरण भेजने के निर्देश दिए गए हैं। मांगी गई जानकारी में ग्रुप-सी में पदोन्नत किए जाने वाले पदों का नाम, विभागीय सेवा नियमों के अनुसार पात्रता मानदंड, ग्रुप-सी पदों की स्वीकृत संख्या, पदोन्नति द्वारा भरे गए पदों की संख्या, रिक्त पदों की स्थिति, पात्र ग्रुप-डी कर्मचारियों की संख्या तथा कॉमन कैडर ग्रुप-डी से पदोन्नति हेतु उपलब्ध पदों का विवरण, संबंधित वेतनमान और अन्य टिप्पणियां शामिल हैं।