हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढांडा ने बुधवार को रानियां में श्री दुर्गा कीर्तन मंदिर कमेटी एवं हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने सरकारी व निजी स्कूलों के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। इसके अलावा समाज सेवा व शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों को भी सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं।
रानियां को उपमंडल बनाए जाने की मांग पर शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया कि वे इस बारे में पूरी मजबूती के साथ क्षेत्रवासियों की आवाज बनने का कार्य करेंगे। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजकों को 2 लाख रुपये देने की भी घोषणा की।
शिक्षा मंत्री ने पुरस्कृत विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रतिभाओं को सम्मान मिलने से उनमें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है और वे भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों की प्रतिभा पर ध्यान दें और उन्हें प्रोत्साहित करें, जिससे बच्चे आत्मविश्वास के साथ नई ऊंचाइयों तक पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने का कार्य करते हैं। प्रत्येक विद्यार्थी को अपनी प्रतिभा पहचानकर ऐसा उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए, जिससे अन्य विद्यार्थी भी प्रेरित हों।
शिक्षा मंत्री ने विद्यार्थियों को ईमानदारी, सहयोग और समर्पण के साथ आगे बढ़ने का संदेश देते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि सहयोग जीवन का आधार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रतिभा किसी भी क्षेत्र में हो सकती है, जरूरत है उसे पहचानकर निखारने की। साथ ही विद्यार्थियों को आईआईटी, आईआईएम और अन्य राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों की तैयारी के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विद्यार्थियों को निपुणता और हुनर के आधार पर नई दिशा देने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है तथा सभी भाषाओं में दक्षता विकसित करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढांडा ने कहा कि अध्यापकों की योग्यता और समर्पण से विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को नई ऊंचाइयां मिली हैं। उन्होंने सुपर-100 जैसे मॉडलों को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि हर क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करने का वातावरण बनाया जा रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि भारतीय विद्यार्थियों की प्रतिभा का मुकाबला करना किसी के लिए भी आसान नहीं है।
कार्यक्रम के दौरान प्रेस एसोसिएशन रानियां द्वारा शिक्षा मंत्री का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अनेक अधिकारी, विभिन्न स्कूलों से आए प्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।