Wednesday, January 07, 2026
Follow us on
BREAKING NEWS
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल से मिले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ज़ राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी रहे मौजूद ,कई समसामयिक विषयों पर हुई चर्चाजल (प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण) संशोधन अधिनियम, 2024 के सम्बन्ध में हरियाणा ने किया कमेटी का गठनस्वस्थ नागरिक ही सशक्त समाज और आत्मनिर्भर राष्ट्र की नींव - मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनीमुख्यमंत्री ने एआई आधारित हरियाणा बजट जनभागीदारी पोर्टल का किया शुभारंभअन्नदाता, रोजगारदाता व नवाचार पद्धति के रूप में हरियाणा बन रहा केंद्र बिंदु – मुख्यमंत्रीविकसित भारत-2047 का ग्रोथ इंजन बनेगा हरियाणा – मुख्यमंत्री आगामी आम बजट में राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने पर विशेष ध्यान दिया जाए : आरती सिंह राव हरियाणा में विकास कार्यों की होगी निरंतर निगरानी, सरकार ने गठित की उच्चस्तरीय समिति
Haryana

जिला में बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने में स्वास्थ्य विभाग सजग एवं सतर्क - खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम

January 04, 2026 05:35 PM

हरियाणा के खेल राज्य मंत्री श्री गौरव गौतम ने कहा कि हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में राज्य में बेहतरीन और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। सरकार का उद्देश्य हर नागरिक तक गुणवत्तापूर्ण इलाज पहुंचाना है। आयुष्मान भारत योजना, चिरायु हरियाणा योजना और सरकारी अस्पतालों के आधुनिकीकरण से गरीब एवं मध्यम वर्ग को बड़ा लाभ मिला है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर जिला और मेडिकल कॉलेज अस्पतालों तक सुविधाओं का विस्तार किया गया है। आधुनिक उपकरण, विशेषज्ञ डॉक्टर, निःशुल्क दवाइयां और जांच सेवाओं से जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुरक्षा मिल रही है।

 

श्री गौरव गौतम आज जिला पलवल में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) कैम्प परिसर में सरकारी डिस्पेंसरी का शुभारंभ करने उपरांत समारोह को संबोधित कर रहे थे।

 

खेल राज्य मंत्री ने डिस्पेंसरी में उपलब्ध करवाई जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं, नियमित ओपीडी, प्राथमिक उपचार, दवाइयों की उपलब्धता और टीकाकरण जैसी सुविधाओं की जानकारी देते हुए कहा कि डिस्पेंसरी में योग्य चिकित्सकीय स्टाफ की तैनाती की गई है ताकि मरीजों को समय पर उचित उपचार मिल सके।

 

श्री गौरव गौतम ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता आम नागरिक तक सुलभ, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। इस डिस्पेंसरी के शुरू होने से क्षेत्र के बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को विशेष रूप से लाभ मिलेगा और उन्हें छोटी-छोटी स्वास्थ्य समस्याओं के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह डिस्पेंसरी स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य में सुधार लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और भविष्य में यहां और भी सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
जल (प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण) संशोधन अधिनियम, 2024 के सम्बन्ध में हरियाणा ने किया कमेटी का गठन स्वस्थ नागरिक ही सशक्त समाज और आत्मनिर्भर राष्ट्र की नींव - मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री ने एआई आधारित हरियाणा बजट जनभागीदारी पोर्टल का किया शुभारंभ अन्नदाता, रोजगारदाता व नवाचार पद्धति के रूप में हरियाणा बन रहा केंद्र बिंदु – मुख्यमंत्री विकसित भारत-2047 का ग्रोथ इंजन बनेगा हरियाणा – मुख्यमंत्री
आगामी आम बजट में राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने पर विशेष ध्यान दिया जाए : आरती सिंह राव
हरियाणा में विकास कार्यों की होगी निरंतर निगरानी, सरकार ने गठित की उच्चस्तरीय समिति भारत निर्वाचन आयोग ने ईसीआईनेट में सुधार के लिए नागरिकों से 10 जनवरी तक सुझाव आमंत्रित किए हैं प्रदेश सरकार ने विशेष रेलवे परियोजनाओं के लिए जिला अधिकारियों को भूमि अधिग्रहण प्राधिकरण किया नियुक्त-एफसीआर डॉ. सुमिता मिश्रा अग्निवीरों को रोजगार सुरक्षा देने वाला पहला राज्य बना हरियाणा: राव नरबीर सिंह