हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि बाबा भूमणशाह महाराज हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उनका जीवन सदैव जरूरतमंदों की सेवा में समर्पित रहा। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर समाज सेवा में सक्रिय योगदान देना चाहिए।
मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी आज सिरसा में मुख्य धाम बाबा भूमणशाह जी, संगर साधा में 278वें महापरिनिर्वाण दिवस पर शिरकत कर मत्था टेका और देश-प्रदेश के लिए सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने गद्दीनशीन बाबा ब्रह्मदास महाराज से आशीर्वाद लिया।
श्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि समाज और देश में फैली कुरीतियों का दृढ़ता से विरोध करना और देश सेवा में अपना योगदान देना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने विशेष रूप से शहीद उधम सिंह को युवाओं के लिए प्रेरणा का आदर्श बताया, जिनका पूरा जीवन देश सेवा में समर्पित रहा।
उन्होंने कहा कि आज 278वें महापरिनिर्वाण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। महापुरुषों और वीर शहीदों का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनका साहस और समर्पण हमें समाज और देश के लिए कुछ करने का हौसला देता है। उन्होंने कहा कि हमें समाज और देश में फैली कुरीतियों का दृढ़ता से विरोध करना चाहिए और देश सेवा में अपना योगदान देना चाहिए।