हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य, वन एवं पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने शनिवार को नगर निगम गुरुग्राम द्वारा मालिबू टाउन क्षेत्र में कराए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया।
शिलान्यास किए गए कार्यों में मालिबू टाउन में अंडरग्राउंड वाटर टैंक का निर्माण, स्टारवुड एवं जी एस ब्लॉक, मालिबू टाउन वार्ड-11 में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने का कार्य, तथा सेंट्रल पार्क (WW-82) और स्टारवुड पार्क के विकास एवं सौंदर्यीकरण के कार्य शामिल हैं।
राव नरबीर सिंह ने कहा कि क्षेत्र में प्रस्तावित सभी विकास कार्यों को चरणबद्ध और समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। सरकार इस दिशा में पूरी गंभीरता और प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
उन्होंने आश्वस्त किया कि नागरिकों द्वारा बताए गए सभी आवश्यक कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द पूरा कराया जाएगा। क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करने के लिए निरंतर विकास कार्य किए जा रहे हैं।
उन्होंने मालिबू टाउन को गुरुग्राम का सबसे हरियाली वाला सेक्टर बताते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण सरकार की प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयासों से एक बेहतर, स्वच्छ और विकसित गुरुग्राम का निर्माण संभव है, जिससे आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित और उज्ज्वल बन सके।
राव नरबीर सिंह ने यह भी कहा कि जागरूकता से ही सकारात्मक वातावरण का निर्माण होता है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पर्यावरण संरक्षण में जनभागीदारी की अपील करते हुए बताया कि गुरुग्राम में पॉलिथीन मुक्त पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य नागरिकों को पॉलिथीन के दुष्परिणामों से जागरूक करना और जन सहयोग से हरियाणा को पॉलिथीन मुक्त बनाना है।
उन्होंने बताया कि राज्य में 90 प्रतिशत सीवर लाइनों के चोक होने का प्रमुख कारण पॉलिथीन है, जो प्रदूषण के साथ-साथ गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं भी पैदा करता है। मंत्री ने स्पष्ट किया कि यह अभियान तभी सफल होगा, जब आमजन इसे जन आंदोलन के रूप में अपनाएंगे।
इस अवसर पर बादशाहपुर के एसडीएम संजीव सिंगला, वार्ड नंबर-11 के पार्षद कुलदीप यादव, फेडरेशन आरडब्ल्यूए के चेयरमैन विजयनाथ, सेक्टर-47 के प्रेसिडेंट वीरेंद्र त्यागी, स्टारवुड मालिबू टाउन के प्रेसिडेंट डी.वी. मिश्रा, एसटीआरडब्ल्यू की वाइस प्रेसिडेंट मनीता जैन तथा सीनियर रेजिडेंट मधु उपस्थित रहीं।
*गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा में टेका मत्था*
हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य, वन एवं पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने सेक्टर-22 स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में सिख धर्म के दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह जी के 359वें पावन प्रकाश पर्व के अवसर पर मत्था टेका और प्रदेश व देश की सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि गुरु गोबिंद सिंह जी का जीवन साहस, त्याग और मानवता की रक्षा के लिए समर्पित रहा है, तथा उनके आदर्श आज भी समाज को सेवा और परोपकार की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि देश और विदेश में चाहे कितनी भी बड़ी प्राकृतिक आपदा क्यों न आई हो, सिख धर्म सदैव अग्रणी भूमिका निभाते हुए मानवता की सेवा में पूरी निष्ठा से तत्पर रहता है। गुरुद्वारों के माध्यम से बिना किसी भेदभाव के हर व्यक्ति को भोजन उपलब्ध कराया जाता है, जहां कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं लौटता। उन्होंने बताया कि लंगर की महान परंपरा की शुरुआत भी यहीं से हुई, जो समानता और सेवा का जीवंत उदाहरण है। अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि अपने पूरे जीवन में उन्होंने कभी किसी सिख भाई को सड़क पर भीख मांगते या किसी के सामने हाथ फैलाते नहीं देखा, क्योंकि सिख समाज आत्मसम्मान, परिश्रम और सेवा के मूल्यों पर चलता है और दूसरों को सहारा देने में सदैव अग्रणी रहता है।
कार्यक्रम में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, सेक्टर-22 के प्रेसिडेंट हरविंदर सिंह नंदा, वाइस प्रेसिडेंट तरनदीप सिंह, जॉइंट सेक्रेटरी गुरमीत सिंह तथा सेक्रेटरी एन.एस. काबा उपस्थित रहे।