यह बैच पुलिस के इतिहास में ऐसा सबसे बड़ा बैच जिसे केंद्रीय गृहमंत्री सामूहिक शपथ दिलवाएंगे- मुख्यमंत्री
इस बैच में 5061 जवान शामिल, इनमें से 4191 पुरुष और 870 महिला जवान
यह दौड़ जवानों द्वारा 39 सप्ताह प्रशिक्षण को पूर्ण करने के उपरांत उनके अनुशासन का प्रतिबिंब - मुख्यमंत्री
इस दौड़ में ग्रामीण परिवेश के 4 हजार 252 जवान और शहरी परिवेश के 809 जवान एक साथ बढ़ा रहे कदम जो पूरे हरियाणा की एकजुटता का संदेश
2390 जवान 26 वर्ष से भी कम आयु के जो प्रदेश की पुलिसिंग में नई ऊर्जा और स्फूर्ति का करेंगे संचार