भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने सभी नागरिकों को ‘ईसीआईनेट‘ ऐप डाउनलोड करने और ऐप पर 'Submit a Suggestion' टैब का इस्तेमाल करके ऐप को बेहतर बनाने के लिए सुझाव मांगे है। यह सुझाव 27 नवंबर, 2025 से 27 दिसंबर, 2025 के बीच दिए जा सकते है।
ईसीआई के एक प्रवक्ता ने कहा कि ‘ईसीआईनेट‘ ऐप का ट्रायल बिहार विधानसभा चुनाव 2025 और हाल के उपचुनावों के दौरान इस्तेमाल किया गया था। इस नए प्लेटफॉर्म से बेहतर वोटर सर्विस, पोलिंग परसेंटेज ट्रेंड्स की जल्दी जानकारी और पोल खत्म होने के 72 घंटे के अंदर इंडेक्स कार्ड्स का पब्लिकेशन भी मुमकिन हुआ, जबकि पहले इसमें कई हफ्ते या महीने लग जाते थे। बिहार चुनाव से मिली सीख और सीईओ, डीईओ, ईआरओ, ऑब्ज़र्वर और फील्ड अधिकारियों से मिले फीडबैक को प्लेटफॉर्म की फंक्शनैलिटी को और बेहतर बनाने के लिए शामिल किया जा रहा है।
यूज़र के सुझावों की जांच की जाएगी और प्लेटफ़ॉर्म को और ज्यादा यूज़र-फ़्रेंडली बनाने के लिए इसे और अपडेट किया जाएगा। ‘ईसीआईनेट‘ प्लेटफ़ॉर्म का ऑफ़िशियल लॉन्च जनवरी 2026 में प्लान किया गया है।
वोटर की सुविधा को बेहतर बनाने और टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से चुनावी प्रोसेस में ट्रांसपेरेंसी बढ़ाने के मकसद से, ‘ईसीआईनेट‘ कमीशन की बड़ी पहलों में से एक है। इसे मुख्य चुनाव आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी के साथ मिलकर शुरू किया गया था। ‘ईसीआईनेट‘ ऐप को बनाने का काम 04 मई, 2025 को इसकी घोषणा के बाद शुरू हुआ।
‘ईसीआईनेट‘ ऐप नागरिकों के लिए एक सिंगल, यूनिफाइड ऐप है जो पहले के 40 अलग-अलग चुनाव से जुड़े एप्लिकेशन/वेबसाइट जैसे वोटर हेल्पलाइन ऐप (वीएचए) सी-विजिल, सक्षम, पोलिंग ट्रेंड्स (वोटर टर्नआउट ऐप), नो योर कैंडिडेट (केवाईसी) ऐप को एक इंटरफ़ेस में जोड़ता है। ऐप को गुगल प्ले स्टोर और ऐप्पल ऐप स्टोर दोनों से डाउनलोड किया जा सकता है।