हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी 3 दिसंबर को राज्य के "होम डिपार्टमेंट डैशबोर्ड" का उद्घाटन करेंगे, जो डिजिटल गवर्नेंस और रियल-टाइम एडमिनिस्ट्रेटिव मॉनिटरिंग की दिशा में सरकार के कदम में एक अहम मील का पत्थर होगा।
गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने बताया कि होम डैशबोर्ड एक एडवांस्ड डिजिटल प्लेटफॉर्म है जिसे स्टेट-ऑफ-द-आर्ट टेक्नोलॉजी से बनाया गया है ताकि होम डिपार्टमेंट के तहत सभी डिपार्टमेंट के बड़े प्रोजेक्ट, स्कीम और प्रोग्रेस को रियल टाइम में दिखाया और मॉनिटर किया जा सके। सिंगल-विंडो सिस्टम क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम (CCTNS), डायल-112, ई-प्रिज़न, ई-चालान, और फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की सर्विसेज़ जैसी खास पहलों की आसान मॉनिटरिंग और लाइव ट्रैकिंग को मुमकिन बनाएगा। यह पूरे राज्य में कानून और व्यवस्था को मजबूत करने के लिए ज़रूरी कोआर्डिनेशन और डेटा इंटीग्रेशन को भी आसान बनाएगा।
डॉ. मिश्रा ने आगे कहा कि यह प्लेटफॉर्म लॉ एंड ऑर्डर रिव्यू, क्राइम प्रिवेंशन स्ट्रेटेजी, फायर और इमरजेंसी रिस्पांस, एम्बुलेंस सर्विस, जेल मैनेजमेंट, फोरेंसिक इन्वेस्टिगेशन और सिविल सिक्योरिटी सिस्टम की असरदार निगरानी में मदद करेगा। उन्होंने बताया कि डेटा इकट्ठा करने के अलावा, होम डैशबोर्ड एक पॉवरफुल डिसीजन-सपोर्ट टूल के तौर पर काम करेगा, जो सही, रियल-टाइम जानकारी देगा जिससे जल्दी फैसले लेने में मदद मिलेगी।
उन्होंने आगे कहा कि यह सिस्टम इंटर-डिपार्टमेंटल कोआर्डिनेशन को मजबूत करेगा, रिस्पॉन्सिवनेस में सुधार करेगा और सबूतों के आधार पर फैसले लेने में मदद करेगा। यह पहल होम डिपार्टमेंट की ओवरऑल एफिशिएंसी को काफी बढ़ाएगी और तेज, ट्रांसपेरेंट और नागरिक-केंद्रित गवर्नेंस के लिए एक नया बेंचमार्क सेट करेगी।
गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने कहा कि हरियाणा सरकार जिम्मेदारी, अकाउंटेबिलिटी, ट्रांसपेरेंसी और गुड गवर्नेंस के आदर्शों को पाने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रही है। डिजिटल टेक्नोलॉजी का एक्टिव रूप से फायदा उठाकर, राज्य पब्लिक सिक्योरिटी को मजबूत करना, सर्विस डिलीवरी में सुधार करना और पार्टिसिपेटरी और रिस्पॉन्सिव एडमिनिस्ट्रेशन को बढ़ावा देना जारी रखे हुए है।