Thursday, November 27, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण का एक दिवसीय गोवा दौरापॉलिटेक्निक उमरी पहुंचा इटली का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडलयुवाओं को नशे के दलदल में धकेलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी : आरती सिंह रावकॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी भारत के लिए गौरव का क्षण: ऊर्जा मंत्री अनिल विजमुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम में टेस्ला इंडिया मोटर्स के देश के पहले ऑल इन वन केंद्र का किया उद्घाटनहरियाणा करेगा इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल की मेजबानीअंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में बिखर रही सांस्कृतिक छटा, ब्रह्म सरोवर के घाटों पर थिरके पर्यटकसिरतार संस्थान को 'स्टेट ऑफ द आर्ट' संस्थान के तौर पर विकसित किया जाएगा: कृष्ण बेदी
 
Haryana

युवाओं को नशे के दलदल में धकेलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी : आरती सिंह राव

November 27, 2025 04:50 PM

हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने फिर दोहराया कि प्रदेश के युवाओं को नशे के दलदल में धकेलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।  उन्होंने प्रदेश को नशा मुक्त करने के अभियान में अधिकारियों को अवैध नशीली दवाएं बेचने वालों के विरुद्ध अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

 

स्वास्थ्य मंत्री के निर्देशों की अनुपालना में "नशा-मुक्त भारत" अभियान के तहत हरियाणा के  "फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन" (FDA) द्वारा सिरसा जिला में कई मेडिकल स्टोरों पर छापे मारे गए। इस दौरान नियमों की अवहेलना मिलने पर 20 मेडिकल स्टोर संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

 

हरियाणा के स्टेट ड्रग कंट्रोलर डॉ ललित गोयल ने बताया कि "फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन" के कमिश्नर श्री मनोज कुमार के निर्देशों के अनुसार सिरसा जिला में  अचानक छापेमारी करने के लिए सिरसा जोन  के सीनियर ड्रग्स कंट्रोल ऑफिसर की देखरेख में 6 ड्रग्स कंट्रोल ऑफिसर को जांच करने की जिम्मेवारी दी गई।

 

इसके बाद ,सिरसा के डिप्टी कमिश्नर श्री शांतनु शर्मा के मार्गदर्शन में और सिरसा  तथा डबवाली के पुलिस अधीक्षक से मिली जानकारी तथा गुप्त सूचना के आधार पर गांव सिंहपुरा, गंगा, अबूबशहर, चौटाला, सकता खेड़ा, मलिकपुरा, बूढ़ी मारी, दरबी, भावदीन के साथ-साथ सिरसा शहर में छापेमारी की गई। इस अभियान में 29 दुकानों की जांच की गई।

 

हालांकि इस जांच अभियान में कोई नशीली दवा तो बरामद नहीं हुई, लेकिन 20 मेडिकल स्टोरों में कुछ छोटे-मोटे नियम की उल्लंघना की गई थी। ड्रग्स कंट्रोल अधिकारियों द्वारा इनके खिलाफ रिपोर्ट तैयार करके उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है , इन मामलों में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। 

 

डॉ ललित गोयल ने बताया कि नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत हरियाणा के  "फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन"  द्वारा अवैध दवा विक्रेताओं के खिलाफ आगे भी जाँच एवं छापेमारी अभियान जारी रहेगा।

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण का एक दिवसीय गोवा दौरा
पॉलिटेक्निक उमरी पहुंचा इटली का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी भारत के लिए गौरव का क्षण: ऊर्जा मंत्री अनिल विज
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम में टेस्ला इंडिया मोटर्स के देश के पहले ऑल इन वन केंद्र का किया उद्घाटन
हरियाणा करेगा इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल की मेजबानी अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में बिखर रही सांस्कृतिक छटा, ब्रह्म सरोवर के घाटों पर थिरके पर्यटक सिरतार संस्थान को 'स्टेट ऑफ द आर्ट' संस्थान के तौर पर विकसित किया जाएगा: कृष्ण बेदी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के दो खिलाड़ियों की दुखद मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया, परिजनों को पाँच-पाँच लाख की सहायता घोषित ऑपरेशन ट्रैकडाउन की बड़ी उपलब्धि: 24 नवंबर को 62 कुख्यात अपराधी काबू, कुल आंकड़ा 1602 तक पहुँचा हरियाणा पुलिस की बड़ी मुहिम: इस वर्ष अब तक 63,073 ड्रंकन ड्राइविंग चालान, सड़क सुरक्षा पर ‘सख़्त और संवेदनशील’ कार्रवाई