हरियाणा की चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य तंत्र को मजबूत करने और स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार व गुणवत्ता सुधार करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिए प्रदेश के मेडिकल महाविद्यालयों एवं अस्पतालों में ग्रुुप ए से लेकर ग्रुप डी तक के रिक्त पदों को जल्द भरा जाएगा।
चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री आरती सिंह राव आज चण्डीगढ़ में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा भेजे गए ग्रुप ए से डी पदों की भर्ती से संबंधित प्रस्तावों को लेकर एचपीएससी, एचएसएससी और एचकेआरएनएल के अधिकारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने अधिकारियों को कहा कि राज्य के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए विभाग द्वारा भेजे गए प्रस्तावों पर गंभीरता से काम करते हुए चिकित्सकों, नर्सों, तकनीकी कर्मचारियों और अन्य सहायक स्टाफ की भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाकर जल्द पूरा किया जाए।
स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि इन नियुक्तियों के भरे जाने से राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा और आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधाएँ मिल सकेंगी।