हरियाणा के मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी ने आज पंचकुला में आयोजित किये जा रहे पुस्तक मेले का उदघाटन करते हुए कहा कि नई पीढ़ी जब पढेंगी तभी राष्ट्र का विकास होगा। किताबों में ही इतिहास का दर्शन होता है। इसलिए आज के युवा को साइबर युग में भी पढ़ने की संस्कृति से जुड़ना होगा। उन्होंने कहा कि साइबर युग में किताब ही विवेक को समृद्ध बनाती है। इसलिए बेहतर मनुष्य बनने के लिए अच्छी किताबों को युवा पढ़े और राष्ट् निर्माण में अपनी भूमिका तय करें।
गौरतलब है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की प्रेरणा से ऊर्जा संस्कृति समिति की पहल पर ऊर्जा विभाग, पुलिस विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, नगर निगम, महिला एवं बाल विकास विभाग, कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, अक्षय ऊर्जा विभाग, परिवहन विभाग और शिक्षा विभाग, जिला प्रशासन पंचकूला की संयुक्त पहल पर आज पंचकूला के इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम के परिसर में चतुर्थ पुस्तक मेले का शुभारंभ हुआ। यह कार्यक्रम 13 नवंबर तक चलेगा।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि पूर्व विधान सभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा यह आयोजन पंचकूला के समग्र विकास की आधारशिला है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधान सचिव ऊर्जा विभाग श्री श्यामल मिश्रा ने कहा कि किताबें समाज को अंधेरे से उजाले की ओर ले जाती हैं। यह ज्ञान उत्सव पंचकूला को नयी बौद्धिक उंचाई का आकाश दे रहा है।
इस मौके पर उत्तर हरियाणा बिजली बितरण के प्रबन्ध निदेशक श्री मनीराम शर्मा ने कहा कि पूर्व में निगम द्वारा 26 पुस्तकालयों का संचालन किया जा रहा था। आज 9 पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया है।अब 35 पुस्तकालयों के संचालन के माध्यम से साहित्यिक उत्थान का मार्ग प्रशस्त हो रहा।
इस अवसर पर ऊर्जा संस्कृति समिति के संरक्षक श्री पी के दास, एच बी पी एन एल के प्रबन्ध निदेशक श्री महेन्द्र पाल, पंचकूला के उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।