Sunday, October 19, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
पंचकूला में ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में कांस्टेबल दीपक की दुखद मृत्यु, आरोपी ट्रक चालक गिरफ्तारहरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह का मानवीय पहलू: मिस्ड कॉल से शुरू हुई एक नई सामाजिक मुहिमMP के मैहर में पटाखों की दुकान में भीषण आगपर्थ वनडे: ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका, ट्रेविस हेड को अर्शदीप ने पवेलियन भेजाअयोध्या: कुछ ही देर में राम का प्रतीकात्मक राज्याभिषेक करेंगे सीएम योगीभारत की तन्वी शर्मा ने बैडमिंटन विश्व जूनियर चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडलइजरायल-हमास जंग में अब तक 68000 फिलिस्तीनी नागरिकों की हुई मौतरिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार पंजाब के डीआईजी एच.एस भुल्लर सस्पेंड
 
Haryana

पंचकूला में ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में कांस्टेबल दीपक की दुखद मृत्यु, आरोपी ट्रक चालक गिरफ्तार

October 19, 2025 04:13 PM

पंचकूला में शनिवार देर रात लगभग 11:00 बजे ड्यूटी के दौरान एक दर्दनाक हादसे में हरियाणा पुलिस के सिपाही दीपक की मृत्यु हो गई। सिपाही दीपक चंडी मंदिर टोल प्लाजा के समीप ड्रिंक एंड ड्राइव नाके पर तैनात था, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने बैरिकेड तोड़ते हुए उसे कुचल दिया और ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

 

पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते आरोपी ट्रक चालक को आईटीबीपी भानु के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। उसका डोप टेस्ट कराया गया है और आगे की जांच जारी है। आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा—105 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 

सिपाही दीपक, पंचकूला के सुर्जनपुर ट्रैफिक पुलिस थाने में तैनात था और अपनी ड्यूटी को पूर्ण निष्ठा और समर्पण भाव से निभा रहा था। हरियाणा पुलिस परिवार ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। वह जींद जिला के रहने वाले थे। उनके परिवार में उनकी माता-पिता, धर्मपत्नी, दो बच्चे हैं। उनके पुत्र की आयु 10 माह  है तथा बेटी की आयु 6 साल है। स्वर्गीय दीपक का अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव जिला जींद के पिल्लूखेड़ा गांव में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

 

डीजीपी हरियाणा श्री ओ.पी. सिंह (IPS) ने कहा,“कांस्टेबल दीपक की शहादत केवल एक व्यक्तिगत क्षति नहीं, बल्कि हरियाणा पुलिस बल की उस परंपरा का प्रतीक है जिसमें कर्तव्य सर्वोपरि होता है। वे ड्यूटी के प्रति पूरी निष्ठा, अनुशासन और जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे थे। उनकी प्रतिबद्धता यह संदेश देती है कि हरियाणा पुलिस का हर सिपाही जनसुरक्षा के लिए अपने जीवन को समर्पित करने को तैयार रहता है। दीपक जैसे जवानों की शहादत हमें यह याद दिलाती है कि पुलिस केवल कानून लागू करने वाली संस्था नहीं, बल्कि समाज की सुरक्षा और सेवा का प्रतीक है। डीजीपी ने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि “इस कठिन घड़ी में पूरा पुलिस परिवार उनके साथ खड़ा है।”

 

परिवार को मिलने वाले लाभ / Benefits to the Family

हरियाणा पुलिस ने सुनिश्चित किया है कि दिवंगत सिपाही दीपक के परिवार को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित सभी सेवा लाभ और आर्थिक सहायता तुरंत प्रदान की जाएगी, जिनमें शामिल हैं —

  • HDFC बैंक  द्वारा एक्स-ग्रेशिया राशि 1 करोड़ रुपए।
  • 1 लाख रुपए का डैथ रिलीफ फंड।
  • 20 हजार रूपए दाह संस्कार के समय।
  • पेंशन एवं अन्य वैधानिक लाभों का शीघ्र वितरण,
  • और विभागीय सम्मान सहित राजकीय अंतिम संस्कार।

 

हरियाणा पुलिस दीपक के परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करती है और आश्वस्त करती है कि दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए हर संभव कानूनी कदम उठाए जाएंगे।

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
दीपावली के मौके पर गन्ना किसानों को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सौगात हरियाणा सरकार ने बढ़ाया गन्ने का रेट पूरे देश में सबसे ज्यादा गन्ने का रेट किसानों को देने का हरियाणा सरकार ने किया फैसला अगेती क़िस्म का रेट 400 रूपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 415 रूपए प्रति क्विंटल किया गया पछेती किस्म का रेट भी 393 रूपए प्रति क्विंटल से बढ़कर 408 रूपए प्रति क्विंटल हुआ हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह का मानवीय पहलू: मिस्ड कॉल से शुरू हुई एक नई सामाजिक मुहिम हरियाणा सरकार के तीसरे कार्यकाल का 1 साल पूरा होने पर पंचकूला में आयोजित हुआ राज्य स्तरीय कार्यक्रम
चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बुढ़ापा पेंशन 3000 से बढ़ाकर 3200 रुपए की
बिहार में फिर एक बार NDA सरकार बनेगी : गौरव गौतम ,खेल मंत्री
नायब सरकार की पहली वर्षगांठ पर रोहतक आएंगे सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा जिला स्तरीय जन विश्वास-जन विकास समारोह में होंगे मुख्यातिथि जिला विकास सदन में होगा समारोह का आयोजन, विभिन्न योजनाओं के पात्रों को सौंपेंगे प्रमाण पत्र कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा करेंगे प्रेस कांफ्रेंस सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती की तैयारियों पर करेंगे चर्चा 17 अक्टूबर को सरकार के एक साल पूरा होने पर रहेगा प्रदेश भर में होंगे कार्यक्रम अम्बाला छावनी इंडस्ट्रियल एरिया के पम्प हाउस को बिजली की हॉटलाइन से जोड़ने की मंजूरी मिली - ऊर्जा मंत्री अनिल विज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी वर्तमान हरियाणा सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर पंचकूला में राज्य स्तरीय समारोह में करेंगे शिरकत कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल ने 28 सरकारी स्कूलों के बच्चों संग मनाई दीपावली