स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान की श्रृंखला में प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने फतेहाबाद के गांव धांगड़ में वीरवार को एक दिन, एक घंटा, एक साथ नामक राष्ट्रव्यापी श्रमदान कर नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन अवसर पर प्रारंभ हुए स्वच्छता ही सेवा अभियान का उद्देश्य नागरिकों और सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से सेवा और स्वच्छता की भावना को सुदृढ़ करना है। इस दौरान उन्होंने नागरिकों से स्वच्छता के लिए एक घंटे की स्वैच्छिक सेवा के लिए एकजुट होने का आह्वान भी किया।
इससे पहले कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने गांव में बने अमृत सरोवर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अमृत सरोवर के चारो ओर हैज लगाने के मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने नागरिकों को ग्रामीण विकास में सहयोग की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि वे गांव को आदर्श गांव बनाने पर फोकस करें और गांव के विकास कार्यों में सहयोग दें। गांव के कच्चे रास्तों को पंचायत विभाग की ओर से नियमानुसार पक्का करवाया जाएगा।
कैबिनेट मंत्री ने ग्रामीणों की मांग पर कहा कि सरकार की योजना अनुसार ई-लाइब्रेरी, महिला सांस्कृतिक केंद्र, इंडोर जिम बनाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि जिला फतेहाबाद पूरे प्रदेश में अमृत सरोवरों में सौंदर्यीकरण के कार्य में अग्रणी है। इसके लिए उन्होंने जिला परिषद के सीईओ सुरेश कुमार को बधाई देते हुए प्रशंसा की। कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री ने नागरिकों की समस्याओं को भी ध्यानपूर्वक सुना और उनके समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक दुड़ाराम ने गांव धांगड़ के आसपास के गांवों एवं ढाणियों में बिजली कनेक्शन दिए जाने बारे मामले को कैबिनेट मंत्री के समक्ष रखा। जिस पर कैबिनेट मंत्री ने नियमानुसार हल करवाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण विकास के लिए कृतसंकल्प है, जिसमें ग्रामीणों का सहयोग भी अपेक्षित है। इस मौके पर गांव की सरपंच सुनीला ने भी कैबिनेट मंत्री को मांग पत्र सौपा गया।
इस अवसर पर जिला परिषद के सीईओ सुरेश कुमार सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।