हरियाणा में प्रतिदिन लगभग 6,481 मीट्रिक टन ठोस कचरा उत्पन्न होता है। राज्य में इस समय 4 क्लस्टरों के माध्यम से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य प्रगति पर है। इनमें से एक क्लस्टर में अनुबंध की शर्तों का पालन न करने पर आवंटन रद्द किया गया है। वहीं सरकार अब अंबाला-यमुनानगर-पंचकुला नामक एक नए क्लस्टर के गठन की प्रक्रिया में है। इस क्लस्टर में अंबाला, नारायणगढ़, यमुनानगर, रादौर, बराड़ा, सढौरा, पंचकुला तथा कालका नगर निकायों को शामिल किया जाएगा।
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान प्रश्नकाल में कैथल विधायक आदित्य सुरजेवाला द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी। ठोस अपशिष्ट निपटान से संबंधित अनुबंधित फर्म द्वारा नियमों के उल्लंघन के संदर्भ में उत्तर देते हुए उन्होंने बताया कि करनाल–कैथल–थानेसर क्लस्टर के लिए कार्यरत मैसर्ज सुगम स्वच्छता प्राइवेट लिमिटेड को हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की आपत्तियों का समाधान करने के निर्देश दिए गए थे। अवहेलना करने पर कैथल नगर निगम ने इस कंपनी पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।